मुंबई: फिल्मों में जितना पावरफुल विलेन का भूमिका होता है. उतना ही बड़ा और पावरफुल हीरो का किरदार हो जाता है लेकिन जब हीरो विलेन बनकर फिल्मों में आए हैं तो कई बार वो फिल्म के हीरो पर भी भारी पड़े हैं. अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ का ट्रेलर लांच हो चुका है. […]
मुंबई: फिल्मों में जितना पावरफुल विलेन का भूमिका होता है. उतना ही बड़ा और पावरफुल हीरो का किरदार हो जाता है लेकिन जब हीरो विलेन बनकर फिल्मों में आए हैं तो कई बार वो फिल्म के हीरो पर भी भारी पड़े हैं. अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ का ट्रेलर लांच हो चुका है. बता दें कि किसर बॉय के तौर पर बदनाम रहे अभिनेता इमरान हाशमी इस फिल्म में जबर्दस्त विलेन के किरदार में नज़र आने वाले है. तो आइए जानते हैं हिंदी सिनेमा के ऐसे हीरो के बारे में जो पर्दे पर विलेन बनकर भी छाए हुए है और जिन्होंने हीरो से ज्यादा वाहवाही बटोरी है.
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने सुभाष घई की फिल्म ‘खलनायक’ में ऐसे विलेन का भूमिका निभाया कि दर्शकों की सहानुभूति लूट ले गए है. बता दें कि 6 अगस्त 1993 को रिलीज हुई इस फिल्म में संजय दत्त का बिल्लू का ऐसा किरदार था. जो फिल्म के हीरो जैकी श्रॉफ पर भारी पड़ा था और इस फिल्म के अलावा संजय दत्त ‘वास्तव’, ‘दाग- द फायर’, ‘कांट”, ‘अग्निपथ’, ‘पानीपत’, ‘केजीएफ 2’ और ‘शमशेरा’ जैसी फिल्मों में विलेन की किरदार निभा कर खूब वाहवाही लूट चुके है. हालांकि ऋतिक रोशन की फिल्म ‘अग्निपथ’ में कांचा चीना किरदार में वो ऋतिक रोशन पर भारी पड़े थे और फिल्म ‘शमशेरा’ में दारोगा शुद्ध सिंह के किरदार में संजय दत्त ने रणबीर कपूर का रंग फीका कर दिया था.
लंबे समय तक हिंदी सिनेमा में हीरो बनकर राज करते आए है. बता दें कि अभिनेता जैकी श्रॉफ 27 अक्टूबर 2000 को रिलीज फिल्म ‘मिशन कश्मीर’ में विलेन बनकर आए है. बता दें कि विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जैकी श्रॉफ ने आतंकवादी समूह के मुखिया हिलाल कोहतिस्तान का भूमिका को निभाया था. बता दें कि इस फिल्म में ऋतिक रोशन, संजय दत्त और प्रीति जिंटा की मुख्य भूमिकाएं में थी. हालांकि इस फिल्म के अलावा जैकी श्रॉफ ने सनी देओल की फिल्म ‘फर्ज’ में विलेन बनकर अपने शानदार अभिनय से किरदार में जान फूंक दी थी. वो ‘हैपी न्यू ईयर’, ‘अपना सपना मनी मनी’ जैसी कई अन्य फिल्मों में विलेन का किरदार निभा चुके हैं.
इसके अलावा और भी कई अभिनेता ऐसे है. जिन्होंने खलनायक का खतरनाक चोला पहनकर दर्शकों को खूब मनोरंजन कराया है. जैसे- सनी देओल , अक्षय कुमार , सुनील शेट्टी , जॉन अब्राहम , अर्जुन रामपाल , सैफ अली खान , आमिर खान , गोविंदा , इमरान हाशमी।
Govinda: गोविंदा को मजबूरी में सीखना पड़ा डांस, कहा- ‘एक्टिंग से अलग कुछ चाहिए था’