Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Israel Hamas War: अमेरिका राष्ट्रपति बाइडन कल करेंगे इस्राइल का दौरा, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने दी जानकारी

Israel Hamas War: अमेरिका राष्ट्रपति बाइडन कल करेंगे इस्राइल का दौरा, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने दी जानकारी

नई दिल्ली। इस्राइल-हमास युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन बुधवार को तेल अवीव का दौरा करेंगे। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने यह सूचना दी। मंगलवार सुबह तेल अवीव में मीडिया को संबोधित करते हुए ब्लिंकन ने कहा कि इजराइल, मध्य पूर्व और दुनिया के लिए यह बहुत नाजुक क्षण है। इसको ध्यान में […]

Advertisement
Israel Hamas War: अमेरिका राष्ट्रपति बाइडन कल करेंगे इस्राइल का दौरा, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने दी जानकारी
  • October 17, 2023 7:25 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। इस्राइल-हमास युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन बुधवार को तेल अवीव का दौरा करेंगे। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने यह सूचना दी। मंगलवार सुबह तेल अवीव में मीडिया को संबोधित करते हुए ब्लिंकन ने कहा कि इजराइल, मध्य पूर्व और दुनिया के लिए यह बहुत नाजुक क्षण है। इसको ध्यान में रखते हुए राष्ट्रपति बाइडन बुधवार को इजराइल का दौरा करेंगे।

दिखाएंगे एकजुटता

ब्लिंकन ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडन तेल अवीव आकर अमेरिका की इजराइल के साथ एकजुटता की पुष्टि करेंगे। साथ ही राष्ट्रपति बाइडन फिर से यह साफ करेंगे कि इजराइल को हमास और अन्य आतंकवादी संगठनों से अपने नागरिकों की रक्षा करने और हमलों को रोकने का पूरा हक है। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि अमेरिका और इजराइल एक ऐसी व्यवस्था बनाने पर सहमत हुए हैं, जो अन्य मुल्कों और बहुपक्षीय संगठनों को मानवीय सहायता को गाजा के नागरिकों तक पहुंचाने में सक्षम बनाएगी।

नाकरिकों की रिहाई की कोशिश

अमेरिकी विदेश मंत्री ने आगे कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन उन देशों और ताकतों को ऐसा न करने का साफ संदेश देंगे, जो इस संकट का फायदा उठाकर इजराइल पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रपति बाइडन हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए अमेरिका के भागीदारों के साथ निकटता से बातचीत जारी रखेंगे।

इजराइल-हमास युद्ध का 11वां दिन

इजराइल और फलस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास के बीच जंग मंगलवार को 11वें दिन में प्रवेश कर गया। इस युद्ध में अब तक कुल 4,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें लगभग 1,400 इस्राइली और 2,750 फलिस्तीनी शामिल हैं।

Advertisement