Advertisement
  • होम
  • खेल
  • World cup: टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया को मिली पहली जीत, श्रीलंका को पांच विकेट से हराया

World cup: टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया को मिली पहली जीत, श्रीलंका को पांच विकेट से हराया

नई दिल्लीः विश्व का 14वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेला गया। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट से अपने नाम कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम 209 रनों पर ऑलआउट हो गई। वहीं रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 विकेट खोकर मुकाबले को अपने नाम […]

Advertisement
World cup: टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया को मिली पहली जीत, श्रीलंका को पांच विकेट से हराया
  • October 16, 2023 11:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः विश्व का 14वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेला गया। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट से अपने नाम कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम 209 रनों पर ऑलआउट हो गई। वहीं रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 विकेट खोकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की ये पहली जीत है। टीम को पहले दो मुकाबले में भारत और श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

जानिए मैच का हाल

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरूआत अच्छी रही और दोनों सलामी बल्लेबाज के बीच 125 रनों की साझेदारी हुई। दोनो सलामी बल्लेबाज पथुम निशांका और कुशल परेरा ने क्रमशः 61 और 78 रनों की पारी खेली। वहीं दोनों सलामी बल्लेबाज के आउट होने के बाद श्रीलंका की बल्लेबाजी यूनीट धारासाई हो गई और कोई भी बल्लेबाज बड़ा रन नहीं बना पाया। श्रीलंका के 8 बल्लेबाज तो दोहरा अंक तक नहीं पहुंच पाए। वहीं ऑस्ट्रलिया की तरफ सबसे सफल गेंदबाजी एडम जंपा ने की। उन्होंने 4 विकेट लिए और मिचेल स्टॉक ने दो विकेट चटकाए।

रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही और ओपनर डेविड वॉर्नर 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं तीसरे नंबर के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ खाता खोले बगैर चलते बने। इसके बाद लाबुशेन ने 40 रन, जोश इंगलिश ने 58 रन की पारी खेली। साथ ही ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 31 रन और मार्कस स्टोनिस ने नाबाद 20 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाया। श्रीलंका की तरफ से सबसे सफस गेंदबाजी दिलशान मदुशंका ने की। उन्होंने तीन विकेट चटकाए और दुनिथ वेलाललगे ने एक विकेट लिए।

Advertisement