Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Leo: रिलीज से पहले हाईकोर्ट पहुंचे ‘लियो’ के मेकर्स , चौंका देगी वजह

Leo: रिलीज से पहले हाईकोर्ट पहुंचे ‘लियो’ के मेकर्स , चौंका देगी वजह

नई दिल्लीः अपने एक्शन और अभिनय के लिए मशहूर अभिनेता विजय इस समय अपनी आगामी फिल्म ‘लियो’ को लेकर फैंस के बीच सुर्खियां बटोर रहे हैं। बीते दिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसमें विजय ने एक बार फिर अपने स्टाइल से लोगों का दिलों में जगह बना ली है। फिल्म के ट्रेलर […]

Advertisement
Leo: रिलीज से पहले हाईकोर्ट पुँहचे 'लियो' के मेकर्स , चौंका देगी वजह
  • October 16, 2023 7:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः अपने एक्शन और अभिनय के लिए मशहूर अभिनेता विजय इस समय अपनी आगामी फिल्म ‘लियो’ को लेकर फैंस के बीच सुर्खियां बटोर रहे हैं। बीते दिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसमें विजय ने एक बार फिर अपने स्टाइल से लोगों का दिलों में जगह बना ली है। फिल्म के ट्रेलर में संजय दत्त और विजय की लड़ाई ने लोगों के दिलों और दिमाग में इसको लेकर और भी उत्साह भर दिया है। हालांकि, आज जिस बात की चर्चा मीडिया के गलियारों में हो रही है, वह यह कि ‘लियो’ के मेकर्स ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। चलिए जानते हैं क्यों रिलीज से पहले ‘लियो’ के मेकर्स पहुंचे हाईकोर्ट

जाने हाईकोर्ट में मेकर्स की जाने वजह

दलपति विजय और संजय दत्त अभिनीत और लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित फिल्म ‘लियो’ 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी । निर्माताओं ने हाल ही में ‘लियो’ के लिए फैंस के दिलों में उत्सा बढ़ाने के लिए और रोमांच बनाने के लिए इसका एक्शन से भरपूर ट्रेलर रिलीज कर दिया था, जिसे दर्शकों की भरपूर प्रतिक्रिया देखने को मिली थी। लेकिन रिलीज से पहले फिल्म के मेकर्स को हाई कोर्ट के पास जाना पड़ा है। बता दे , ‘लियो’ के रिलीज वाले दिन सुबह चार बजे के शो को प्रदर्शित होने की अनुमति नहीं मिली है। ऐसे में मेकर्स ने हाल ही में हाईकोर्ट में यह खास अपील की है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक दलपति विजय की फिल्म ‘लियो’ के निर्माता सेवन स्क्रीन स्टूडियोज प्रोडक्शन ने मद्रास हाईकोर्ट के समक्ष एक याचिका दायर करदी है। इस याचिका में मेकर्स ने तमिलनाडु में फिल्म की रिलीज के पहले दिन सुबह चार बजे फिल्म प्रदर्शित करने की अनुमति देने का अनुरोध किया है। निर्माताओं ने 19 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक सुबह 7 बजे ‘लियो’ की स्क्रीनिंग की अनुमति देने का भी अनुरोध किया है। एएनआई के मुताबिक, मद्रास हाईकोर्ट कल याचिका पर सुनवाई करेगा।

Advertisement