Advertisement

Israel Hamas War: गाजा में पीने के पानी को तरसे लोग, बोले- लगता है हम बोझ हो गए हैं

नई दिल्ली: इजराइल पर हमास के हमले के बाद इजराइल की सेना ने गाजा को युद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया है. इजराइल की सेना हमास के ठिकानों को बमबारी कर के तबाह कर रही है. साथ ही गाजा में बिजली और पानी की सप्लाई भी काट दी गई है. जिसकी वजह से गाजा में लोगों […]

Advertisement
Israel Hamas War: गाजा में पीने के पानी को तरसे लोग, बोले- लगता है हम बोझ हो गए हैं
  • October 16, 2023 2:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: इजराइल पर हमास के हमले के बाद इजराइल की सेना ने गाजा को युद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया है. इजराइल की सेना हमास के ठिकानों को बमबारी कर के तबाह कर रही है. साथ ही गाजा में बिजली और पानी की सप्लाई भी काट दी गई है. जिसकी वजह से गाजा में लोगों के पास पीने के पानी की भारी कमी हो गई है. गाजा में रहने वाले लोग अब घर छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं और अब मिस्र की सीमा से लगे शहर रफाह की तरफ जा रहे हैं.

गाजा में पानी की भारी कमी

गाजा का इलाका छोड़ कर रफाह शहर की तरफ जा रहे लोगों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गाजा में पीने के लिए पानी की भारी कमी हो गई है. साथ ही खाना भी नहीं बचा है. लोगों ने कहा कि जिंदगी बोझ जैसी हो गई है. गाजा से पलायन कर रही एक अन्य महिला ने कहा कि हम अपना घर छोड़ कर किसी शरणार्थी कैंप की तलाश में हैं, ऐसा करते वक्त बहुत शर्म महसूस कर रहे हैं. हमारे पास पहनने के लिए कपड़े नहीं हैं और जो हैं बचे हैं वो बहुत गंदे हो गए हैं. कपड़े साफ करने के लिए भी पानी ही नहीं है. वहीं इस मसले पर संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि अभी तक लगभग दस लाख लोग इन समस्याओं की वजह से विस्थापित हो चुके हैं.

अभी तक लगभग 3900 की मौत

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस युद्ध में अभी तक इजराइल के 1,400 लोग मारे जा चुके हैं. वहीं 3,600 लोग घायल हैं. गाजा पट्टी की बात करें तो वहां तकरीबन 2,500 लोगों की जान जा चुकी है. इससे पहले इजराइल के रक्षा मंत्री गैलेंट ने कहा था कि गाजा पट्टी में हमास के आतंकियों ने लगभग 200 इजराइली नागरिकों को बंधक बना लिया है. उन्होंने कहा था कि इजराइल की सेना बंधक बनाए गए लोगों का पता लगाने की हर संभव कोशिश कर रही है.

Women’s Reservation: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा महिला आरक्षण का मामला, 2024 के चुनाव से पहले लागू करने की मांग

Advertisement