Advertisement

Ratna Pathak: रत्ना ने किया अपने संघर्ष का खुलासा और कहा- नसीरुद्दीन की सफलता का मेरे करियर में कोई योगदान नहीं

मुंबई: अभिनेता नसीरुद्दीन शाह इन दिनों बहुत सुर्खियों में हैं. उन्होंने लगातार काफी विवादित स्टेटमेंट्स दिए हैं. हालांकि उसके लिए उनकी आलोचना भी हुई है और कुछ ने तारीफ भी की है. बता दें कि इस बार वो अपनी मैरिज लाइफ को डिस्कस करते हुए दिखाई दिए है. उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें पत्नी रत्ना […]

Advertisement
Ratna Pathak: रत्ना ने किया अपने संघर्ष का खुलासा और कहा- नसीरुद्दीन की सफलता का मेरे करियर में कोई योगदान नहीं
  • October 16, 2023 1:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: अभिनेता नसीरुद्दीन शाह इन दिनों बहुत सुर्खियों में हैं. उन्होंने लगातार काफी विवादित स्टेटमेंट्स दिए हैं. हालांकि उसके लिए उनकी आलोचना भी हुई है और कुछ ने तारीफ भी की है. बता दें कि इस बार वो अपनी मैरिज लाइफ को डिस्कस करते हुए दिखाई दिए है. उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें पत्नी रत्ना पाठक शाह को पहली बार देखते ही प्यार हो गया था, लेकिन एक्ट्रेस की फैमिली शादी के लिए नहीं मानी थी. बता दें कि उनका कहना था कि ये ड्रग एडिक्ट है और बहुत जल्दी गुस्साते है और पहले भी शादी कर चुका है.

Young, educated people are going to make a difference, believes Ratna Pathak Shah | Bollywood - Hindustan Times

अभिनेत्री ने किया खुलासा

रत्ना पाठक ने बताया कि वो नसीरुद्दीन शाह की कई सफल परियोजनाओं का हिस्सा बनी थीं लेकिन इसके कारण उन्हें कोई भूमिकाएं नहीं मिलीं. साथ ही अभिनेत्री ने कहा कि ‘मैं फिल्मों में कुछ काम पाने की उम्मीद कर रही थी और हर कोई मेरे ड्राइंग रूम में बैठता था और किसी न किसी फिल्म के बारे में बात करता था. सभी तरह की चर्चाएं होती थीं क्योंकि नसीर उन फिल्मों का हिस्सा थे लेकिन इन सब के बावजूद मुझे काम नहीं मिला और इससे मुझे बहुत आश्चर्य हुआ था’.

बता दें कि अभिनेत्री ने आगे कहा कि ‘मैंने कुछ फिल्में कीं जिनमें श्याम बेनेगल की मंडी भी शामिल है और मुझे लगता है कि उन्होंने ये एक एहसान के तौर पर किया है. बता दें कि नसीर और मेरी तुरंत ही शादी हुई थी और नसीर को दो महीने के लिए मुझे छोड़कर इस फिल्म पर काम करना था, इसलिए श्याम ने कहा कि ठीक है तुम भी आ जाओ, लेकिन फिल्म में मेरी भूमिका पलक झपकते ही है लेकिन मैंने पूरी शूटिंग का आनंद लिया।’

Hema Malini: जानिए कौन- से फिल्म से पर्दे पर छाईं हेमा मालिनी की सिनेमा से सियासत तक का सफर

Advertisement