Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Parineeti Chopra: परिणीति चोपड़ा ने इवेंट में अपनी साड़ी की जुनून पर की बात

Parineeti Chopra: परिणीति चोपड़ा ने इवेंट में अपनी साड़ी की जुनून पर की बात

मुंबई: अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने इवेंट में शादी के बाद पहली बार साड़ी में रैंप वॉक करती नजर आईं है. हालांकि परिणीति फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (एफडीसीआई) एक्स लैक्मे फैशन वीक में फैबियाना के लिए शोस्टॉपर बनीं है. इस दौरान नई नवेली दुल्हनियां हाथों में चूड़ा और मांग में लाल सिंदूर लगाए नजर आईं […]

Advertisement
Parineeti Chopra
  • October 16, 2023 1:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने इवेंट में शादी के बाद पहली बार साड़ी में रैंप वॉक करती नजर आईं है. हालांकि परिणीति फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (एफडीसीआई) एक्स लैक्मे फैशन वीक में फैबियाना के लिए शोस्टॉपर बनीं है. इस दौरान नई नवेली दुल्हनियां हाथों में चूड़ा और मांग में लाल सिंदूर लगाए नजर आईं है. हालांकि शादी के बाद पहली बार था जब शादी के बाद वह किसी फैशन इवेंट में नजर आईं. परिणीति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

lakme fashion week में Parineet Chopra ने बिखेरा जलवा-Parineet Chopra  shines in Lakme fashion week, बॉलीवुड न्यूज News | Zoom TV

अब मुझे ज्यादा सजने संवरने की जरूरत

बता दें कि अभिनेत्री के रैंप वॉक लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने चमकदार आइवरी साड़ी पहनी हुई थी. जिसमें वो बहुत खूबसूरत लग रही थीं और लेयर्ड नेकपीस के साथ उन्होंने अपने लुक को सिंदूर और चूड़ा पहन पूरा किया था. बता दें कि इस इवेंट में जिसने सबका ध्यान खींचा वो उनका नवविवाहित अंदाज था.

अभिनेत्री से इवेंट में साड़ी पहने को लेकर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अब मुझे पहले से ज्यादा सजने संवरने की जरूरत है इसलिए वो अपने जन्मदिन की पार्टी में भी साड़ी ही पहनेंगी. साथ ही परिणीति ने कहा कि ‘इस साल मैं त्योहारों के लिए तैयार होने में ज्यादा समय बिताने वाली हूं. उन्होंने आगे कहा कि भले ही आप मुझे बर्थडे में बुलाएं.मैं इसी तरह आगे भी तैयार होकर आऊंगी’.

Bigg Boss 17: यूट्यूबर से लेकर वकील तक की बिग-बॉस के घर में एंट्री


Advertisement