Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Hamas Israel War: हमास से संयुक्त राष्ट्र महासचिव की अपील, कहा- बंधकों को करे रिहा

Hamas Israel War: हमास से संयुक्त राष्ट्र महासचिव की अपील, कहा- बंधकों को करे रिहा

नई दिल्ली: इजराइल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष में हजारों लोगों की जान जा चुकी है. गाजा के हालत लगातार खराब होते जा रहे हैं. साथ ही इजराइल की तरफ से दावा किया जा रहा है कि हमास ने कई इजराइली नागरिकों को बंधक बना लिया है. ऐसे में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो […]

Advertisement
Hamas Israel War
  • October 16, 2023 8:35 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: इजराइल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष में हजारों लोगों की जान जा चुकी है. गाजा के हालत लगातार खराब होते जा रहे हैं. साथ ही इजराइल की तरफ से दावा किया जा रहा है कि हमास ने कई इजराइली नागरिकों को बंधक बना लिया है. ऐसे में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने हमास से अपील की है कि बिना किसी शर्त के बंधकों को जल्द से जल्द रिहा कर दें.

एक्स पर पोस्ट कर की अपील

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर मानवीय अपील की. उन्होंने कहा कि मैं 2 मानवीय अपील करना चाहता हूं. एक इजराइल से और दूसरा हमास से. उन्होंने कहा कि हमास को बिना किसी शर्त के बंधकों को तत्काल रिहा कर देना चाहिए. वहीं इजराइल को गाजा में नागरिकों को मानवीय सहायता देने के लिए मदद प्रदान करनी चाहिए. गुतारेस ने कहा कि इन दोनों को इस हालत में किसी तरह की सौदेबाजी की जरूरत नहीं है. उन्होने कहा कि गाजा में भोजन, पानी और बिजली की कमी हो रही है.

अभी तक लगभग 3900 की मौत

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस युद्ध में अभी तक इजराइल के 1,400 लोग मारे जा चुके हैं. वहीं 3,600 लोग घायल हैं. गाजा पट्टी की बात करें तो वहां तकरीबन 2,500 लोगों की जान जा चुकी है. इससे पहले इजराइल के रक्षा मंत्री गैलेंट ने कहा था कि गाजा पट्टी में हमास के आतंकियों ने लगभग 200 इजराइली नागरिकों को बंधक बना लिया है. उन्होंने कहा था कि इजराइल की सेना बंधक बनाए गए लोगों का पता लगाने की हर संभव कोशिश कर रही है.

Israel-Hamas War: ‘जमीयत आज भी फलस्तीन के साथ खड़ी’, मौलाना अरशद मदनी ने की संघर्ष खत्म करने की मांग

Advertisement