Advertisement

Israel: युद्ध के बीच आज दूसरी बार इजरायल की यात्रा पर जाएंगे अमेरिकी विदेश मंत्री

नई दिल्ली: आतंकी संगठन हमास और इजरायल के बीच युद्ध आज 10 वें दिन भी जारी है. हमास के हमले का जवाब देते हुए इजराइली सेना गाजा में हमास के ठिकानों को पूरी तरह से तबाह करने में जुट गई है. इसी बीच खबर आ रही है कि अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन फिर […]

Advertisement
Israel: युद्ध के बीच आज दूसरी बार इजरायल की यात्रा पर जाएंगे अमेरिकी विदेश मंत्री
  • October 16, 2023 8:04 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: आतंकी संगठन हमास और इजरायल के बीच युद्ध आज 10 वें दिन भी जारी है. हमास के हमले का जवाब देते हुए इजराइली सेना गाजा में हमास के ठिकानों को पूरी तरह से तबाह करने में जुट गई है. इसी बीच खबर आ रही है कि अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन फिर एक बार आज इजराइल के दौरे पर जा रहे हैं. बता दें ऐसा दूसरी बार है जब ब्लिंकन इजरायल के दौरे पर जायेंगे. इससे पहले पिछले सप्ताह के बुधवार को अमेरिकी विदेश मंत्री हमास हमले में मारे गए अमेरिका के नागरिकों की जानकारी लेने इजराइल पहुंचे थे.

युद्ध के बाद कर चुके हैं छह देशों की यात्रा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ब्लिंकन इजराइल के अलावा 6 अन्य देशों की भी यात्रा कर चुके हैं. ब्लिंकन हमास-इजराइल युद्ध के बाद जॉर्डन, मिस्र, बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब और कतर की यात्रा कर चुके हैं.अपनी इस यात्रा को लेकर यात्रा को लेकर ब्लिकंन ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि 6 देशों की यात्रा का उद्देश्य सिर्फ इतना है कि इस युद्ध के बाद हम यह देख सकें कि हमारे दूसरे साथी इस युद्ध को कैसे देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि
हम समझना चाहते हैं कि हमास के खिलाफ युद्ध को लेकर हमारे साथी क्या सोचते हैं.

दुनिया के कई देशों ने किया इजराइल का समर्थन

आतंकी संगठन हमास ने इजराइल में जिस तरह से कत्लेआम मचाया है, उसके खिलाफ दुनिया के कई देश एकजुट हो गए हैं और इजराइल के समर्थन में उतर आए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल के समर्थन में एकजुटता दिखाते हुए दुनिया भर के कई देशों ने अपने देश के प्रसिद्ध स्थानों और इमारतों को इजरायली झंडे के रंग में रंग दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक इसमें सबसे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपने आवास को इजरायली झंडे के रंग से रंग दिया. वहीं जर्मनी की सरकार ने बर्लिन में ब्रांडेनबर्ग गेट को नीले रंग से रंगवा दिया. अमेरिका ने भी कुछ इसी तरह का समर्थन इजराइल के लिए दिखाते हुए एम्पायर स्टेट बिल्डिंग को नीले और सफेद रंग में रंग दिया था.

Israel: बदल रहे हैं मध्य पूर्व के समीकरण, सऊदी अरब और ईरान आए करीब

Advertisement