Advertisement

World cup: बाबर आजम की कप्तानी पर उठे सवाल, हो रही पद से हटाने की मांग

नई दिल्लीः पाकिस्तान की टीम को वनडे विश्व कप के 12वें मुकाबले में भारत के खिलाफ सात विकेट से हार सामना करना पड़ा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बाबर आजम की नेतृत्व वाली टीम ने खराब प्रदर्शन किया। पाकिस्तान को विश्व कप इतिहास में आठवीं बार भारत के खिलाफ हार का स्वाद चखना पड़ा। […]

Advertisement
World cup: बाबर आजम की कप्तानी पर उठे सवाल, हो रही पद से हटाने की मांग
  • October 15, 2023 9:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः पाकिस्तान की टीम को वनडे विश्व कप के 12वें मुकाबले में भारत के खिलाफ सात विकेट से हार सामना करना पड़ा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बाबर आजम की नेतृत्व वाली टीम ने खराब प्रदर्शन किया। पाकिस्तान को विश्व कप इतिहास में आठवीं बार भारत के खिलाफ हार का स्वाद चखना पड़ा। पाकिस्तान एक बार भी नहीं जीत पाया है। इस हार के बाद बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं। वह अपने ही देश में घिर गए हैं और उन्हें पद से हटने की सलाह दी जा रही है।

पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक ने शनिवार यानी 14 अक्टूबर को टीम की हार के बाद बाबर आजम की कप्तानी पर अपनी राय रखी। कई प्रमुख खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन अब प्रशंसकों के साथ-साथ पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों के बीच भी चिंता का विषय बन गया है। एक स्पोर्ट्स शो के दौरान मलिक ने कहा कि उनका मानना है कि बाबर आजम चमत्कार कर सकते हैं लेकिन सिर्फ बल्लेबाज के दौरान।

शोएब मलिक ने क्या-क्या कहा?

शोएब मलिक ने कहा, ”मैं इस पर ईमानदारी से अपनी बात रखुगां। उन्होंने कहा कि मैं पहले ही कह चुका हूं कि बाबर को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए। शोएब मलिक ने कहा कि यह सिर्फ मेरी राय है लेकिन इसके पीछे काफी होमवर्क है। वह एक खिलाड़ी के रूप में अपने साथ-साथ टीम के लिए भी चमत्कार कर सकते हैं। यह मेरी अपनी राय है और ऐसा इसलिए नहीं है क्योंकि हम भारत के खिलाफ हार गए हैं। मेरी राय इस पर आधारित नहीं है। पूर्व कप्तान मलिक ने आगे कहा, ”मुझे लगता है कि बाबर एक कप्तान के रूप में लीक से हटकर नहीं सोचता

Advertisement