मुंबई: बॉलीवुड में हर अभिनेता और अभिनेत्रियों की इच्छा है कि वो एक बड़ा सितारा बने. दरअसल ऐसा मुकाम बहुत कम लोगों को हासिल हो पाता है. बता दें कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे भी कई सेलेब्स हैं. जिन्होंने अपनी शुरुआत बतौर एक एक्टर की थी लेकिन इस क्षेत्र में सफलता न मिलने के […]
मुंबई: बॉलीवुड में हर अभिनेता और अभिनेत्रियों की इच्छा है कि वो एक बड़ा सितारा बने. दरअसल ऐसा मुकाम बहुत कम लोगों को हासिल हो पाता है. बता दें कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे भी कई सेलेब्स हैं. जिन्होंने अपनी शुरुआत बतौर एक एक्टर की थी लेकिन इस क्षेत्र में सफलता न मिलने के दौरान उन्होंने अपने करियर की दिशा दूसरी ओर मोड़ दी. हालांकि आज हम आपको कुछ ऐसे ही कलाकारों के बारे में बताने वाले है.
अभिनेत्री पूजा भट्ट बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रह चुकी हैं. बता दें कि अपने करियर में उन्होंने कई बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया है. बता दें कि कोशिशों के बाद भी वो एक्टिंग की दुनिया में खास मुकाम नहीं हासिल कर सकीं है. हालांकि फिल्में फ्लॉप होने पर पूजा ने अपने पिता महेश भट्ट की तरह निर्देशक बनना ही ठीक समझा और अब वो कई फिल्मों का निर्देशन कर चुकी है. हालांकि पाप, जिस्म, जिस्म 2 उनके निर्देशन द्वारा ही बनाई गई थीं.
बता दें कि 90 के दशक में जगल हंसराज चॉकलेट बॉय के रूप में सामने आए थे. बता दें की फिल्म पापा से उन्हें काफी पसंद जाने लगा था,. हालांकि इस फिल्म का गाना घर से निकलते ही बहुत मशहूर हुआ था लेकिन इस फिल्म के बाद सोलो एक्टर के रूप में हिट फिल्म देने में नाकाम रहे है. उन्होंने निर्देशक के तौर पर अपनी नई पारी की शुरुआत की और प्यार इम्पासिबल नाम की फिल्म बनाई. जिसे दर्शकों ने पसंद किया है.
बता दें कि इसके अलावा और भी बहुत सारे एक्टर ऐसे है जिन्होंने फ़िल्मी अदाकारी को छोड़कर डाइरेक्टरी की दुनिया में सफल रहे हैं, जैसे- अतुल अग्निहोत्री, सुभाष घई.
Bollywood Actors: जानिए कौन -से बॉलीवुड सितारों ने हॉलीवुड की बड़ी फिल्मों को ठुकराया