नई दिल्ली। इजरायल और गाजा पट्टी के बीच चल रहे संघर्ष में अब तक गाजा में अब तक 2200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल ने हमास को धमकी देते हुए कहा है कि जब तक वह बंधक बनाए हुए लोगों को नहीं छोड़ेगा, तब तक गाजा पट्टी में बिजली, पानी और […]
नई दिल्ली। इजरायल और गाजा पट्टी के बीच चल रहे संघर्ष में अब तक गाजा में अब तक 2200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल ने हमास को धमकी देते हुए कहा है कि जब तक वह बंधक बनाए हुए लोगों को नहीं छोड़ेगा, तब तक गाजा पट्टी में बिजली, पानी और खाने के सामानों आदि की आपूर्ति नहीं होगी। वहीं अब हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गाजा के लोगों को सहायता देने के लिए अपील की है।
हैदराबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को शैतान और युद्ध का अपराधी बताया। ओवैसी ने आगे कहा कि मैं पीएम मोदी से अपील करता हूं कि वह गाजा के लोगों के साथ एकजुटता दिखाएं। उन्होंने आगे कहा कि भारत को गाजा के लोगों की सहायता करनी चाहिए। असदुद्दीन ओवैसी ने अपने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा किया और लिखा कि हम जिंदा कौम हैं, जब तक हम जिंदा है तो दुनिया जिंदा है।
बता दें कि इस जंग में अब तक 2215 फलस्तीनी जान गंवा चुके हैं, वहीं घायलों की संख्या 8,714 है। बता दें कि ये सभी गाजा में हुए इजरायली एयरस्ट्राइक में हताहत हुए हैं। बता दें कि मरने वालों में 700 बच्चे भी शामिल हैं। बता दें कि वेस्ट बैंक में अब तक 50 फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है, वहीं इजरायल की अगर बात करें तो इजरायल में मारे जाने वालों की संख्या 1300 है, जबकि 3400 लोग घायल हो गए हैं।