नई दिल्ली: भारतीय टीम ने वनडे विश्व कप 2023 के 12वें मुकाबले में पाकिस्तान की टीम से भिड़ती नजर आई. इस दौरान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत का पलड़ा शुरू से ही मैच पर भारी नजर आया और भारतीय टीम ने पाकिस्तान को अंत में 7 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही […]
नई दिल्ली: भारतीय टीम ने वनडे विश्व कप 2023 के 12वें मुकाबले में पाकिस्तान की टीम से भिड़ती नजर आई. इस दौरान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत का पलड़ा शुरू से ही मैच पर भारी नजर आया और भारतीय टीम ने पाकिस्तान को अंत में 7 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई और शुभकामनाओं का दौर शुरू हो गया है।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर भारतीय टीम को जीत की बधाई दी है. वहीं इस मौके पर भी राजनीति देखने को मिल रही है. दरअसल उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए कुछ ऐसा लिख दिया है जिसकी चर्चा अब चारों तरफ हो रही है।
दरअसल लोकसभा चुनाव अब कुछ ही समय रह गया है. वहीं एनडीए को हराने के लिए देशभर की सभी बड़ी विपक्षी पार्टियों ने एक गठबंधन किया है जिसका नाम इंडिया दिया गया है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत पर बधाई देते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक पोस्ट किया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि इंडिया की जीत का ये सिलसिला यूं ही जारी रहे, बधाई और शुभकामनाएं।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन