Advertisement

Bigg B केबीसी शो छोड़ बनेंगे मैरिज काउंसलर

मुंबई : लोगों का पसंदीदा पाॅपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति के मंच से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है , बता दें अभी इस शो का 15वां सीजन चल रहा है. लेकिन बिग बी ने अब इस शो में अपनी पोजिशन से पीछे हटने का मन बना लिया है. वह इस शो के साथ […]

Advertisement
Bigg B केबीसी शो छोड़ बनेंगे मैरिज काउंसलर
  • October 14, 2023 10:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई : लोगों का पसंदीदा पाॅपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति के मंच से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है , बता दें अभी इस शो का 15वां सीजन चल रहा है. लेकिन बिग बी ने अब इस शो में अपनी पोजिशन से पीछे हटने का मन बना लिया है. वह इस शो के साथ सिर्फ एक सीजन छोड़कर लगातार बने हुए हैं .हाल ही में उन्होंने केबीसी के मंच पर चैनल वालों से पोजिशन छोड़ने का आग्रह किया।

 केबीसी शो छोड़ना चाहते हैं

जिस केबीसी शो में लोग अमिताभ बच्चन को महसूस कर पाते हैं, बता दें कि इस शो का एक सीजन शाहरुख खान ने होस्ट किया था, लेकिन उसी दौरान इस शो की टीआरपी काफी गिर गई थी, लेकिन इसके बाद अमिताभ बच्चन ने शो में वापसी की लेकिन अब बिग बी ने अब इस शो में अपनी पोजिशन छोड़ने का मन बना लिया है। ऐसा उन्होंने खुद कहा है।

अमिताभ ने चैनल वालों से किया आग्रह 

केबीसी के मंच पर बिग बी ने मेकर्स से पोजिशन छोड़ने का आग्रह कर कहा कि उनको मैरिज काउंसलर बना दिया जाए। बता दें कि केबीसी शो में एक कंटेस्टेंट ने बिग बी से अपनी शादी में आने वाली समास्याओं के बारे में बताया तभी अमिताभ बच्चन ने चैनल वालों से कहा कि होस्ट से बदालकर उनकी पोजिशन मैरिज काउंसलर कर दी जाए।

क्या है पूरा मामला 

जब शो के दौरान रचना नाम की कंटेस्टेंट ने बिग बी से अपने पति की शिकायत करते हुए कहा की उनके पति उन पर ज्यादा पैसे खर्च नहीं करते। यह सुनते ही बिग बी ने कुर्सी घुमा कर कहा – ‘ऐ! सोनी वालों। हमके एंकर का नाम बदल दो, मैरिज काउंसलर बोल दो। यही एक जगह मिलती है सबको जितना भी दुख दर्द है घर का, वो आके उधेल दीजिए…उसका हम पूरा निदान निकाल देंगे।’

Advertisement