Advertisement

संयुक्त राष्ट्र से इजराइल की शिकायत करेगा लेबनान, कल बॉर्डर पर IDF ने किया था हमला

नई दिल्ली: लेबनान ने संयुक्त राष्ट्र से इजराइल की शिकायत करने वाला है. बता दें कि कल इजरायल डिफेंस फोर्स ने लेबनान के बॉर्डर पर हमला किया था. इस हमले में लेबनान के एक पत्रकार की मौत हो गई थी. उधर, आतंकवादी संगठन हमास और इजरायल की सेना के बीच चल रहे युद्ध में अब […]

Advertisement
संयुक्त राष्ट्र से इजराइल की शिकायत करेगा लेबनान, कल बॉर्डर पर IDF ने किया था हमला
  • October 14, 2023 5:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: लेबनान ने संयुक्त राष्ट्र से इजराइल की शिकायत करने वाला है. बता दें कि कल इजरायल डिफेंस फोर्स ने लेबनान के बॉर्डर पर हमला किया था. इस हमले में लेबनान के एक पत्रकार की मौत हो गई थी. उधर, आतंकवादी संगठन हमास और इजरायल की सेना के बीच चल रहे युद्ध में अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है. हमास के हमले के बाद इजरायल की सेना गाजा में बड़े स्तर पर जवाबी कार्रवाई कर ही है. युद्ध के छठवे दिन इजरायली सेना ने बताया कि अब तक 222 सैनिकों समेत 1300 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, फिलिस्तीन के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इजरायल के हमले में 1400 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.

इजरायल ने सीरिया को भी बनाया निशाना

बता दें कि हमास के हमले के बाद इजराइल आतंकवादी समूह के ठिकानों को पूरी तरह से खत्म करने में लगा है. लेबनान और हमास पर कार्रवाई के बाद बाद इजराइल ने अब सीरिया को निशाना बनाया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीरिया के घुसपैठ की खबरों के बीच इजराइल ने सीरिया के दो हवाई अड्डों पर बमबारी करके हवाई पट्टी को ध्वस्त कर दिया है.

ईरानी विदेश मंत्री का विमान वापस लौटा

रिपोर्ट के मुताबिक अलेप्पो और दमिश्क शहरों के हवाई अड्डे को इजराइल की वायुसेना ने बीते गुरुवार को निशाना बनाया है. ये हमला उस समय किया गया जब ईरान के विदेश मंत्री का विमान थोड़ी देर बाद सीरिया पहुंचने वाला था. रिपोर्ट के मुताबिक ईरान के विदेश मंत्री का विमान दमिश्क एयरपोर्ट पर उतरना था लेकिन इजराइली सेना के हवाई हमले के बाद ईरान के विदेश मंत्री का विमान रास्ते से ही वापस ईरान लौट गया. रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल ने ने गाजा और मिस्र को जोड़ने वाले रफाह क्रॉसिंग पर भी बमबारी की है. बता दें कि इस रास्ते से ही मिस्र, गाजा में मानवीय सहायता भेज रहा है.

Advertisement