Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • हमास के हमले से पहले अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA ने इजरायल को किया था अलर्ट, कही थी ये बात

हमास के हमले से पहले अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA ने इजरायल को किया था अलर्ट, कही थी ये बात

नई दिल्ली: आतंकी संगठन हमास के हमले के बाद इजरायल की सेना का गाजा पट्टी पर हवाई हमला जारी है. इस बीच हमले को लेकर अमेरिकी मीडिया में बड़ा खुलासा हुआ है. एक प्रतिष्ठित अमेरिकी अखबार ने दावा किया है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए (CIA) ने ऐसे संभावित हमलों के बारें में इजरायल की […]

Advertisement
(इजरायल-हमास युद्ध)
  • October 14, 2023 1:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: आतंकी संगठन हमास के हमले के बाद इजरायल की सेना का गाजा पट्टी पर हवाई हमला जारी है. इस बीच हमले को लेकर अमेरिकी मीडिया में बड़ा खुलासा हुआ है. एक प्रतिष्ठित अमेरिकी अखबार ने दावा किया है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए (CIA) ने ऐसे संभावित हमलों के बारें में इजरायल की पहले ही चेतावनी दी थी.

रॉकेट हमले के बारे में चेतावनी दी थी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीआईए ने हमास की तरफ से संभावित रॉकेट हमले के बारे में इजरायल को पहले ही चेतावनी दी थी. अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने कहा था कि आतंकी संगठन इजरायल पर रॉकेट से हमला कर सकता है. हालांकि, सीआईए की चेतावनी में जमीन से हमला और पैराग्लाइडर से हमले की कोई भी जानकारी नहीं थी.

राष्ट्रपति बाइडेन को नहीं थी जानकारी

सीआईए के एक अधिकारी ने एक अमेरिकी अखबार को बताया कि हमने हमास की तरफ से संभावित हमले होने की रिपोर्ट इजरायल को जरूरी भेजी थी, लेकिन हमने इसे राष्ट्रपति जो बाइडेन या सीनियर अधिकारियों के साथ नहीं साझा किया था. इसकी वजह थी कि यह एक रूटीन इंटेलिजेंस रिपोर्ट थी और इसमें कोई भी बिंदु ऐसा नहीं था जिससे हमारे कान खड़े हो जाए. इसलिए हमने इस मामले को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया.

युद्ध में अब तक हजारों लोगों की मौत

बता दें कि आतंकवादी संगठन हमास और इजरायल की सेना के बीच चल रहे युद्ध में अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है. हमास के हमले के बाद इजरायल की सेना गाजा में बड़े स्तर पर जवाबी कार्रवाई कर ही है. युद्ध के छठवे दिन इजरायली सेना ने बताया कि अब तक 222 सैनिकों समेत 1300 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, फिलिस्तीन के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इजरायल के हमले में 1400 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.

यह भी पढ़ें-

Isreal-Gaza Conflict: इजरायली सेना का गाजा के 11 लाख लोगों को अल्टीमेटम, 24 घंटे में शहर को खाली करें

Advertisement