Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs PAK: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान की हार तय! जानिए पीछे की 5 वजहें

IND vs PAK: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान की हार तय! जानिए पीछे की 5 वजहें

नई दिल्ली: वन डे वर्ल्ड कप 2023 में आज भारत और पकिस्तान के बीच महासंग्राम होने वाला है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमें की भिड़ंत है। इस महामुकाबले में भारत की जीत लगभग तय लग रही है। अगर पिछले कई मुकाबलों और आकंड़ों की तरफ ध्यान दें तो भारत का पलड़ा भारी […]

Advertisement
(रोहित शर्मा-बाबर आजम)
  • October 14, 2023 12:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: वन डे वर्ल्ड कप 2023 में आज भारत और पकिस्तान के बीच महासंग्राम होने वाला है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमें की भिड़ंत है। इस महामुकाबले में भारत की जीत लगभग तय लग रही है। अगर पिछले कई मुकाबलों और आकंड़ों की तरफ ध्यान दें तो भारत का पलड़ा भारी है। आइयें जानते हैं ऐसी 5 वजहें जिससे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान की हार निश्चित लग रही है।

वजह नंबर-1: वर्ल्ड कप के आंकड़ों की यदि बात करें तो आज तक भारत के खिलाफ पाकिस्तान एक बार भी नहीं जीत पाई है। दोनों टीमों के बीच अब तक 7 बार भिड़ंत हो चुकी है और सभी में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में आज भारतीय टीम की नजर 8वां मैच जीतकर अपना रिकॉर्ड कायम रखने पर होगा।

वजह नंबर-2: वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत ने अब तक कुल 86 मैच खेले हैं जिसमें से 55 में जीत हासिल की है। इस तरह से देखा जाये तो वर्ल्ड कप में भारत की जीत का प्रतिशन 65 रहा है। वहीं अगर हम पाकिस्तान टीम की बात करें तो उसने 81 वर्ल्ड कप मुकाबलों में 47 में जीत दर्ज की है। ऐसे में पाक की जीत का प्रतिशत 59 रहा है। यहां पर भी भारत ने बढ़त हासिल कर रखी है।

वजह नंबर-3: भारत आज का मुकाबला अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी। अहमदाबाद की पिच के मिजाज को भारतीय खिलाड़ी जानते हैं वहीं पाकिस्तान की टीम को यहां पर नुकसान उठाना पड़ेगा। घरेलू परिस्थिति का फायदा भारीतय टीम उठायेगी। साथ ही क्रिकेट फैंस का भी भरपूर सपोर्ट मिलेगा।

वजह नंबर-4: ICC वनडे रैंकिंग्स में टीम इंडिया पहले पायदान पर है जबकि पाकिस्तान दूसरे नंबर पर है। इसके अलावा भारतीय बल्लेबाजी पाकिस्तान के मुकाबले ज्यादा मजबूत है। भारत के पास विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, केएल राहुल जैसे बल्लेबाज है जबकि पाकिस्तान की बल्लेबाजी मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम के आसपास दिखती हुई नजर आ रही है।

वजह नंबर-5: वर्ल्ड कप के मुकाबलों के दौरान देखा गया है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ज्यादा दबाव में होते हैं। इसका असर न सिर्फ उनके बल्लेबाजी और गेंदबाजी बल्कि फील्डिंग के दौरान भी दिखाई पड़ता है। वहीं जसप्रीत बुमराह की वापसी से टीम इंडिया का गेंदबाजी आक्रमण खतरनाक दिख रहा है। स्पिन के मामले में भी भारतीय टीम मजबूत है। उधर पाकिस्तान अच्छे तेज गेंदबाज तो है लेकिन स्पिन के मामले टीम पिछड़ी हुई है।

Advertisement