मुंबई:मुंबई: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के जीवन पर आधारित मराठी फिल्म ‘गडकरी’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. हालांकि कुछ दिनों पहले फिल्म का एक पोस्टर और टीजर रिलीज किया गया था. बता दें कि फिल्म ‘गडकरी’ में नितिन गडकरी का किरदार निभाने वाले अभिनेता के बारे में जानने के लिए दर्शक बहुत उत्साहित थे […]
मुंबई:मुंबई: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के जीवन पर आधारित मराठी फिल्म ‘गडकरी’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. हालांकि कुछ दिनों पहले फिल्म का एक पोस्टर और टीजर रिलीज किया गया था. बता दें कि फिल्म ‘गडकरी’ में नितिन गडकरी का किरदार निभाने वाले अभिनेता के बारे में जानने के लिए दर्शक बहुत उत्साहित थे लेकिन अब इस सवाल का जवाब भी मिल चुका है.
फिल्म ‘गडकरी’ में अभिनेता राहुल चोपड़ा नितिन गडकरी की भूमिका निभाने वाले है. हालांकि गडकरी फिल्म्स के इंस्टाग्राम पेज से फिल्म ‘गडकरी’ का एक पोस्टर साझा किया गया है. बता दें कि इस पोस्टर में राहुल चोपड़ा नजर आमने वाले है और पोस्टर के साथ कैप्शन लिखा है कि “अभिनेता राहुल चोपड़ा हाईवेमैन ‘श्री नितिन गडकरी’ के रूप में भारत के केंद्रीय मंत्री और देश के विकास के लिए एक प्रतिबद्ध, विद्वान और प्रभावी वक्ता हैं.
बता दें कि फिल्म ‘गडकरी’ का निर्देशन अनुराग राजन भुसारी ने किया है. ये फिल्म 27 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है. हालांकि इस फिल्म का दर्शक बेहद बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि फिल्म का सह-निर्माता अनुराग भुसारी, मिहिर फेट जी हैं. दरअसल गडकरी फिल्म के इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म ‘गडकरी’ के कलाकारों ने इसके बारे में पूरी जानकारी दर्शकों साझा की है.
Zakir Khan: लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में परफॉर्म करने वाले पहले भारतीय कॉमेडियन बने जाकिर खान