Advertisement

Zakir Khan: लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में परफॉर्म करने वाले पहले भारतीय कॉमेडियन बने जाकिर खान

मुंबई: जाकिर खान इस समय लंदन के प्रसिद्ध रॉयल अल्बर्ट हॉल में परफॉर्म कर सुर्खियां बटोर रहे हैं. हालांकि हॉल में स्टैंड अप कॉमेडियन ने अपना शो ‘मनपसंद’ पेश किया है. जाकिर की कॉमेडी पर जहां हर कोई जोर-जोर से हंसने पर विवश हो गया और वहीं लोगों को हंसाने के साथ-साथ जाकिर रॉयल अल्बर्ट […]

Advertisement
Zakir Khan: लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में परफॉर्म करने वाले पहले भारतीय कॉमेडियन बने जाकिर खान
  • October 14, 2023 9:21 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: जाकिर खान इस समय लंदन के प्रसिद्ध रॉयल अल्बर्ट हॉल में परफॉर्म कर सुर्खियां बटोर रहे हैं. हालांकि हॉल में स्टैंड अप कॉमेडियन ने अपना शो ‘मनपसंद’ पेश किया है. जाकिर की कॉमेडी पर जहां हर कोई जोर-जोर से हंसने पर विवश हो गया और वहीं लोगों को हंसाने के साथ-साथ जाकिर रॉयल अल्बर्ट हॉल में परफॉर्म करने वाले दुनिया के पहले एशियाई कॉमेडियन बनकर सामने आये हैं. बता दें कि ये उनके करियर की ऐतिहासिक उपलब्धि है.

जाकिर खान लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में प्रस्तुति देंगे; इसे कहते हैं, 'मेरे पास जो दीर्घकालिक दृष्टिकोण था

जाकिर खान ने रचा इतिहास

स्टैंड-अप कॉमेडियन ने हॉल में अपना शो ‘मनपसंद’ परफॉर्म किया है. जहां सभी जाकिर की कॉमेडी पर जोर-जोर से ठहाके लगाकर हंसने पर विवश हो रहे थे. बता दें कि वो लोगों को हंसाने के साथ ही जाकिर रॉयल अल्बर्ट हॉल में परफॉर्म करने वाले दुनिया के पहले एशियाई कॉमेडियन बनकर उभरे हैं. ये उनके करियर की एक बड़ी ऐतिहासिक उपलब्धि है.

बता दें कि जाकिर खान ने इस परफॉर्मेंस को लेकर कहा है कि ‘मैं रॉयल अल्बर्ट के इस ऐतिहासिक हॉल में प्रदर्शन करने के अवसर के लिए बहुत आभारी हूं. हालांकि जिसमें सालों से विश्व के मशहूर कलाकार परफॉर्म करते आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कलात्मक सपने को वास्तविकता में बदलते देखना लगभग मुश्किल लग रहा था है लेकिन अब मेरे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण शो में से एक बन गया है.

Atal: अब बड़े पर्दे से छोटे पर्दे पर अटल के आने की बारी, जल्द देगी दस्तक बाल अटल की कहानियों का नया शो

Advertisement