Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Isreal-Gaza Conflict: इजरायली सेना का गाजा के 11 लाख लोगों को अल्टीमेटम, 24 घंटे में शहर को खाली करें

Isreal-Gaza Conflict: इजरायली सेना का गाजा के 11 लाख लोगों को अल्टीमेटम, 24 घंटे में शहर को खाली करें

नई दिल्लीः Isreal-Gaza Conflict-हमास से लड़ाई के बीच इजरायल की सेना ने गाजा के 11 लाख लोगों को उत्तरी गाजा खाली करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। आईडीएफ ( इजरायली सेना ) ने शुक्रवार को गाजा के आम लोगों से कहा कि वो अपनी सुरक्षा के लिए गाजा के दक्षिणी हिस्से में […]

Advertisement
Isreal- gaza raw: इजरायली सेना का गाजा के लोगों को अल्टीमेटम, 24 घंटे में शहर को खाली करो नहीं तो....
  • October 13, 2023 9:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः Isreal-Gaza Conflict-हमास से लड़ाई के बीच इजरायल की सेना ने गाजा के 11 लाख लोगों को उत्तरी गाजा खाली करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। आईडीएफ ( इजरायली सेना ) ने शुक्रवार को गाजा के आम लोगों से कहा कि वो अपनी सुरक्षा के लिए गाजा के दक्षिणी हिस्से में चले जाएं।

इजरायल ने उत्तरी गाजा के 11 लाख लोगों को इलाका खाली करने के लिए महज 24 घंटे का समय दिया है. इसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल है। संयुक्त राष्ट्र ने मामले में दखल देते हुए कहा कि 24 घंटे में 11 लाख लोग कैसे जाएंगे. ऐसा करने पर गंभी स्थिति पैदा हो सकती है.

आईडीएफ ( इजरायली सेना ) ने गाजा के लोगों के नाम एक बयान जारी कर कहा हे कि ‘आप शहर में दोबारा तभी वापस आएंगे जब अगला बयान जारी कर आपको शहर में आने की अनुमति दी जाएगी। इजरायसी सेना ने कहा कि हमास के आतंकी गाजा शहर के घरों में बनी सुरंगों और गाजा के निर्दोष लोगों के घरों के अंदर छिपे हुए हैं।

आप लोग अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए गाजा शहर के दक्षिणी हिस्से में चले जाएं और अपने परिवार को हमास के उन आतंकियों से दूर रखें जो आपको ढाल की तरह प्रयोग कर रहे हैं।

आम लोगों को बचाने की कोशिश करेंगे- इजरायली सेना

इजरायली सेना ने कहा कि आने वाले दिनों में आईडीएफ गाजा शहर में बड़े ऑपरेशन करेगा और आम लोगों को नुकसान से बचाने की पुरजोर कोशिश करेगा। बता दें कि इजरायली सेना की उत्तरी शहर को खाली करने की चेतावनी के बाद से वहां पर अफरातफरी का माहौल है। वहीं संयुक्त राष्ट्र ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि लोग शहर के एक हिेस्से से दूसरे हिस्से में जाते वक्त हमले की चपेट में आ सकते हैं।

गाजा में घुसकर हमला करेगी इजरायली सेना

इजराइल ने गाजा से लगी अपनी सीमा पर तीन लाख से अधिक सैनिक, तोपखाने और टैंक तैनात कर दिए है। हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि इजरायली सेना गाजा में घुसकर हमास के खिलाफ जमीनी कार्रवाई कब शुरू करेगी।

इस हफ्ते के अंत तक इजरायल शुरु करेगा कार्रवाई

लेबनान में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई राजदूत इयान पार्मेटर ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा कि गाजा पर इजरायली सेना का जमीनी हमला इस हफ्ते के अंत तक शुरू हो सकता है।

उन्होंने कहा कि इजरायली जमीनी ऑपरेशन में भारी संख्या में मौतें होंगी। आगे यह स्पष्ट है कि अगर इजरायल गाजा के अंदर आता है तो इससे उसके भी बहुत सारे सैनिक मारे जाएंगे। इजरायल के इस ऑपरेशन में बड़ी संख्या में गाजा के नागरिक की भी मौत होगी।

Advertisement