Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कारतूस चोरी कांड: 24 लोगों को 10-10 साल की सजा

कारतूस चोरी कांड: 24 लोगों को 10-10 साल की सजा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के रामपुर में तेरह वर्ष पुराने कारतूस चोरी कांड में सीआरपीएफ के जवानों के साथ 24 लोगों को कोर्ट ने 10-10 साल की कैद सजा सुनाई है। कोर्ट ने सभी को दोषी करार देते हुए 10-10 हजार रुपये जुर्माना भरने का आदेश दिया है। बता दें, इससे पहले रामपुर कोर्ट ने […]

Advertisement
कारतूस चोरी कांड: 24 लोगों को 10-10 साल की सजा
  • October 13, 2023 8:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के रामपुर में तेरह वर्ष पुराने कारतूस चोरी कांड में सीआरपीएफ के जवानों के साथ 24 लोगों को कोर्ट ने 10-10 साल की कैद सजा सुनाई है। कोर्ट ने सभी को दोषी करार देते हुए 10-10 हजार रुपये जुर्माना भरने का आदेश दिया है। बता दें, इससे पहले रामपुर कोर्ट ने गुरूवार को धारा 413, 409 और 120B में सभी 24 आरोपियों को दोषी करार दिया था।

जानें क्या है मामला?

बता दें इस मामले की सुनवाई रामपुर न्यायालय की स्पेशल कोर्ट EC एक्ट विजय कुमार की न्यायालय में चल रही थी। जहां गुरूवार को न्यायालय ने सभी 24 आरोपियों को दोषी ठहराते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

कारतूसों को किया गया बरामद

ये मामला अप्रैल 2010 का है। रामपुर में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के ज्वाला नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास एसटीएफ की टीम ने सीआरपीएफ के दो हवलदारों को गिरफ्तार कर कारतूस कांड का खुलासा किया था। पुलिस ने इनके पास से कारतूसों को बरामद किया था। इस दौरान आरोप लगाया गया था कि इन कारतूसों को नक्सलियों को सप्लाई करने और दंतेवाड़ा हमले में उपयोग किया जाना था ।

आरोपी यशोदानन्दन की हो चुकी है मौत

इस मामले में गिरफ्तार किए गए दोनों हवलदारों की पूछताछ के आधार पर इलाहबाद पीएसी से रिटायर्ड दरोगा यशोदानन्दन और मुरादाबाद पीटीसी के आर्मर नाथी राम सैनी समेत बस्ती,गोंडा, बनारस सहित कई जिलों से 25 लोगों को हिरासत में लिया गया। जिनमें 20 पुलिस कर्मचारी और सीआरपीएफ कर्मी हैं जबकि 5 नागरिक हैं। बता दें, इनमें अब 24 आरोपी बचे हैं, वहीं एक आरोपी यशोदानन्दन की मौत हो चुकी है।

2010 में तीन लोगों को किया गया था गिरफ्तार

वहीं मामले में गठित टीम ने 29 अप्रैल 2010 को रामपुर में छापेमारी कर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया था,वे थे यशोदानन्दन, विनोद पासवान और विनेश कुमार गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने इस मामले से जुड़े समान को भी बरामद किया था ।

आरोपी के पास से डायरी भी की गई बरामद

यशोदानन्दन की निशानदेही पर मुरादबाद पीटीसी के द्वारा नाथीराम सैनी को भी गिरफ्तार किया था। बता दें यशोदानन्द से एक डायरी को भी बरामद किया गया था। जिसमें कॉन्टेक्ट डिटेल थी। वहीं थाना सिविला लाइन में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था। पुलिस ने इस आधार पर सभी लोगों के खिलाफ कोर्ट में चार्टशीट दाखिल की थी।

AlSO READ

World Cup 2023 : पाकिस्तान टीम को लगा झटका, गेंदबाज नसीम शाह के बिना उतरेगी पाकिस्तान

Advertisement