Canada: खालिस्तानी पन्नू के हमास का समर्थन करने पर कार्रवाई की मांग, हिंदू फोरम ने सरकार से की अपील

नई दिल्ली: खालिस्तानी आतंकी गुरपतंवत सिंह पन्नू ने इजराइल पर हमास के हमले के बाद हमास का समर्थन किया है. पन्नू ने आतंकी संगठन हमास के समर्थन की बात करते हुए भारत पर भी इसी तरह के हमले की धमकी दी है. साथ ही खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने G-7 देशों में स्थित भारतीय दूतावासों पर […]

Advertisement
Canada: खालिस्तानी पन्नू के हमास का समर्थन करने पर कार्रवाई की मांग, हिंदू फोरम ने सरकार से की अपील

Shiwani Mishra

  • October 13, 2023 12:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: खालिस्तानी आतंकी गुरपतंवत सिंह पन्नू ने इजराइल पर हमास के हमले के बाद हमास का समर्थन किया है. पन्नू ने आतंकी संगठन हमास के समर्थन की बात करते हुए भारत पर भी इसी तरह के हमले की धमकी दी है. साथ ही खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने G-7 देशों में स्थित भारतीय दूतावासों पर हमले की भी धमकी दी है. इसे लेकर अब कनाडा में रहने वाले हिंदू समुदाय के लोगों ने गहरी चिंता जाहिर की है. साथ ही उन्होंने कनाडा की सरकार से पन्नू पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

हिंदू फोरम ने जताई चिंता

कनाडा के हिंदू फोरम समूह ने पन्नू के मुद्दे पर कनाडा सरकार में जनहित सुरक्षा मंत्री डोमिनिक लीब्लांक को एक संदेश भेजा है. इस ईमेल में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू पर कार्रवाई की मांग की गई है. हिंदू फोरम ने कहा कि इस तहर का धमकी भरा बयान बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम सरकार से अपील करते हैं कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई करें. हिंदू फोरम ने कहा की पन्नू जिस तरह से हिंदुओं के खिलाफ बयानबाजी कर लोगों को उकसा रहा हैं. उससे हमें अपने समुदाय की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है.

हिंदू समुदाय को पहले भी बनाया था निशाना

बता दें कि सोशल मीडिया पर पन्नू का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पन्नू बोल रहा है कि 21अक्तूबर से सिख फॉर जस्टिस समूह G-7 देशों के वॉशिंगटन डीसी, वैंकुवर, फ्रैंकफर्ट, मिलान, लंदन, से भारत के दूतावासों को हमेसा के लिए बंद कराएंगे. बता दें कि इससे पहले निज्जर की मौत के बाद भी पन्नू ने भारतीयों और भारत के खिलाफ जहर उगला था. पन्नू ने धमकाते हुए कहा था कि कनाडा से हिंदू समुदाय के लोगों को चले जाना चाहिए.

Israel Hamas War: अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन का इजराइल दौरा आज, युद्ध में देंगे समर्थन

Advertisement