Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Israel Hamas War: आइडीएफ ने 250 बंधकों को कराया रिहा, मार गिराए हमास के 60 आतंकी

Israel Hamas War: आइडीएफ ने 250 बंधकों को कराया रिहा, मार गिराए हमास के 60 आतंकी

नई दिल्ली: हमास और इजराइल के बीच पिछले एक सप्ताह से संघर्ष जारी है. इसी बीच इजराइल के लिए एक सुखद खबर निकल कर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमास के आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आईडीएफ ने हमास द्वारा बंधक बनाए गए 250 लोगों को छुड़ा लिया है. साथ ही […]

Advertisement
Israel Hamas War: आइडीएफ ने 250 बंधकों को कराया रिहा, मार गिराए हमास के 60 आतंकी
  • October 13, 2023 11:53 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: हमास और इजराइल के बीच पिछले एक सप्ताह से संघर्ष जारी है. इसी बीच इजराइल के लिए एक सुखद खबर निकल कर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमास के आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आईडीएफ ने हमास द्वारा बंधक बनाए गए 250 लोगों को छुड़ा लिया है. साथ ही हमास के 60 लड़ाकों को मार गिराया है.

आइडीएफ ने तबाह किया इस्लामिक यूनिवर्सिटी

हमास के खिलाफ गाजा पट्टी पर इजरायल डिफेंस फोर्स लगातार बमबारी कर रही है. इजरायल की वायुसेना ने इस हमले को लेकर जानकारी दी है. इजराइली सेना के प्रवक्ता ने कहा कि बीते बुधवार को उनके फाइटर्स जेट ने गाजा में एक इस्लामिक यूनिवर्सिटी पर बम बरसाया है. उन्होंने आगे कहा कि ध्वस्त की गई यूनिवर्सिटी में हमास के आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती थी. साथ ही हमास के इंजीनियर भी यहां ट्रेंड किए जाते थे. जो बाद में हमास के लिए हथियार बनाने का काम करते थे.

अमेरिका ने भेजा विमानवाहक पोत

अमेरिकी नौसेना का विमानवाहक पोत यूएसएस गेराल्ड आर बीते बुधवार पूर्वी भूमध्य सागर पहुंचा. उसके बाद बीते गुरुवार को लगातार दूसरे दिन अमेरिका ने अपना दूसरा विमान वाहक पोत ड्वायट आईसेनहावर भी भूमध्यसागर भेज दिया है. इसकी जानकारी व्हाइट हाउस के प्रमुख अधिकारी जॉन किर्बी ने दी. उन्होंने कहा कि भूमध्य सागर में दूसरे विमानवाहक पोत आईसेनहावर की भी तैनाती कर दी गई है.

Modi Putin Talk: पीएम मोदी और पुतिन के बीच इसी साल होगी शिखर बैठक, राजदूत ने दी जानकारी

Advertisement