Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Modi Putin Talk: पीएम मोदी और पुतिन के बीच इसी साल होगी शिखर बैठक, राजदूत ने दी जानकारी

Modi Putin Talk: पीएम मोदी और पुतिन के बीच इसी साल होगी शिखर बैठक, राजदूत ने दी जानकारी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी और पुतिन के बीच इसी साल शिखर बैठक का आयोजन किया जाएगा. इसकी जानकारी रूस में भारत के राजदूत पवन कपूर ने दी. उन्होंने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच इसी साल में शिखर बैठक होगी. उन्होंने कहा कि G-20 शिखर सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति […]

Advertisement
प्रधानमंत्री मोदी
  • October 13, 2023 11:48 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी और पुतिन के बीच इसी साल शिखर बैठक का आयोजन किया जाएगा. इसकी जानकारी रूस में भारत के राजदूत पवन कपूर ने दी. उन्होंने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच इसी साल में शिखर बैठक होगी. उन्होंने कहा कि G-20 शिखर सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति के शामिल नहीं होने से दोनों नेताओं और दोनों देशों के संबंधों पर कोई फर्क नहीं पड़ा है. बता दें पीएम मोदी और पुतिन इससे पहले साल 2022 के सितंबर महीने में शंघाई शिखर सम्मेलन में मिले थे.

किर्गिस्तान पहुंचे रूसी राष्ट्रपति

रूस और यूक्रेन में चल रहे युद्ध के बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन विदेश यात्रा पर किर्गिस्तान पहुंचे है. जहां उनकी मुलाकात राष्ट्रपति सादिर झापारोव से होगी. पुतिन यूक्रेन के खिलाफ अपने समर्थन में सहयोगी देशों को एकजुट कर रहे हैं और यूक्रेन को घेरने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में हाल ही में में उन्होंने चीन का दौरा किया था. जहां चीनी राष्ट्रपति से उनकी मुलाकात हुई थी. इस मुलाकात के बाद चीन के राष्ट्रपति ने यूक्रेन के खिलाफ रूस समर्थन की बात की थी. इसके बाद दक्षिण कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन रूस के दौरे पर पहुंचे जहां दोनों देशों ने रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किया.

वसुधैव कुटुंबकम के शिलालेख वाली पट्टिका संयुक्त राष्ट्र में स्थापित

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन परिसर में वसुधैव कुटुंबकम वाली पट्टिका स्थापित की गई है. यह वैश्विक सहयोग और एकता के लिए भारत की प्रतिबद्धता का प्रतीक है. रिपोर्ट के मुताबिक इस पट्टिका का अनावरण यूएन में भारत की स्थायी प्रतिनिधि राजदूत रुचिरा कंबोज व भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अध्यक्ष डॉ. विनय सहस्रबुद्धे ने किया. बता दें कि वसुधैव कुटुंबकम की पट्टिका भारत मिशन परिसर के प्रवेश द्वार की दीवार पर लगाई गई है.

 

Aarya 3 Trailer: ‘आर्या 3’ में डॉन बनकर लौटी सुस्मिता सेन, खुद किया खुलासा

Advertisement