Advertisement

Teacher Recruitment: 69 हजार शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने शिक्षामंत्री का आवास घेरा, लिखित समझौते पर अड़े

लखनऊ: परिषदीय विद्यालयों के 69 हजार शिक्षक भर्ती परीक्षा के एक अंक से नियुक्ति से वंचित अभ्यार्थियों ने 12 अक्टूबर को शिक्षामंत्री आवास का घेराव किया है. इस बात की जानकारी मिलते ही मौको पर पहुंची पुलिस ने सभी को गाड़ियों में बैठाकर ईको गार्डन में छोड़ दिया। इससे पहले 26 सितंबर 2023 को भी […]

Advertisement
Teacher Recruitment: 69 हजार शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने शिक्षामंत्री का आवास घेरा, लिखित समझौते पर अड़े
  • October 13, 2023 11:07 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ: परिषदीय विद्यालयों के 69 हजार शिक्षक भर्ती परीक्षा के एक अंक से नियुक्ति से वंचित अभ्यार्थियों ने 12 अक्टूबर को शिक्षामंत्री आवास का घेराव किया है. इस बात की जानकारी मिलते ही मौको पर पहुंची पुलिस ने सभी को गाड़ियों में बैठाकर ईको गार्डन में छोड़ दिया। इससे पहले 26 सितंबर 2023 को भी घेराव किया था।

इस दौरान शिक्षामंत्री संदीप सिंह आवास पर नहीं थे लेकिन उनके सुरक्षा प्रशासन ने अभ्यार्थियों के प्रतिनिधिमंडल को शिक्षा निदेशालय भेजा, यहां स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरण, बेसिक शिक्षा परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल और परीक्षा नियामक प्राधिकरण सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी के साथ प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई लेकिन कोई लिखित कार्रवाई नहीं हुई।

इस बात को ध्यान में रखते हुए नाराज अभ्यर्थियों ने धरना प्रदर्शन जारी रखने का निर्णय लिया। इस धरने में शामिल शिवानी शर्मा, काजोल सिन्हा, रॉकी सिंह, दुर्गेश शुक्ला, सूरज वर्मा, कुलदीप आदि ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार नियुक्ति की मांग की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि एक अंक मामले में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव को पात्र पाए गए 2249 अभ्यर्थियों की मेरिट निर्धारित कर चयन सूची जारी करना शेष बांकी रह गया हैं। विभाग को उच्च स्तरीय बैठक कर हजारों अभ्यर्थियों को बेसिक शिक्षा विभाग में नियुक्त करना चाहिए।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement