Advertisement

लखनऊ: ऑर्डर किया था चिली पनीर, रेस्टोरेंट ने भेज दिया चिकन, केस दर्ज

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक शख्स ने फूड डिलिवरी एप के माध्यम से चिली पनीर ऑर्डर किया था, लेकिन डिलीवरी बॉय या रेस्टोरेंट इन दोनों से एक ऐसी चूक हुई जिससे पूरे परिवार पर भारी पड़ गई. फूड डिलिवरी एप के माध्यम से ऑर्डर आने के बाद डिलीवरी बॉय ने चिली पनीर की […]

Advertisement
लखनऊ: ऑर्डर किया था चिली पनीर, रेस्टोरेंट ने भेज दिया चिकन, केस दर्ज
  • October 12, 2023 12:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक शख्स ने फूड डिलिवरी एप के माध्यम से चिली पनीर ऑर्डर किया था, लेकिन डिलीवरी बॉय या रेस्टोरेंट इन दोनों से एक ऐसी चूक हुई जिससे पूरे परिवार पर भारी पड़ गई. फूड डिलिवरी एप के माध्यम से ऑर्डर आने के बाद डिलीवरी बॉय ने चिली पनीर की जगह चिली चिकन दे दिया. गलती से अंजान इस परिवार ने जब इसे खाया तो उन्हें स्वाद में फर्क महसूस हुआ और जब उन्हें इस बाता का पता चला तो पूरे परिवार की हालत खराब हो गई।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ के आशियाना सेक्टर आई में रहने वाले राकेश कुमार शास्त्री का पूरा परिवार शुद्ध शाकाहारी है. 10 अक्टूबर यानी मंगलवार की रात करीब 9 बजे इस परिवार ने फूड डिलीवरी एप के माध्याम से चिली पनीर ऑर्डर किया था. और कुछ ही समय में डिलीवरी बॉय खाना लेकर पहुंच गया. जिलके बाद राकेश के परिवार ने इसे खाया तो उन्हें थोड़ा शक हुआ. जब उन्होंने खाना को ठीक से देखा तो पाया कि जिसे वो पनीर समझकर खा रहे हैं वो तो चिकन है।

चिली पनीर की जगह भेजा चिली चिकन

इस संबंध में राकेश कुमार ने बताया कि जब उन्हें एहसास हुआ कि वो पनीर नहीं बल्कि चिकन खा रहे हैं तो उनके पूरे परिवार की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी और उनकी पत्नी को खाने तुरंत बाद उल्टियां होने लगी. वहीं राकेश कुमार ने इस मामले में आशियाना थाने में चंदर नगर के चाइनीज फ्यूजन रेस्टोरेंट और उस डिलीवरी बॉय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. उनका कहना है कि उनके इस गलती से परिवार की धार्मिक भावनाओं की आहत हुई है।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement