Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Hurricane Lidia: मेक्सिको के वालार्टा रिसॉर्ट के करीब पहुंचा तूफान, चेतावनी जारी

Hurricane Lidia: मेक्सिको के वालार्टा रिसॉर्ट के करीब पहुंचा तूफान, चेतावनी जारी

नई दिल्ली: तूफान लिडिया ने मेक्सिको के प्रशांत तट पर स्थित रिसॉर्ट प्यूर्टो वालार्टा के पास 220 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दस्तक दी. इस तूफान को लेकर अमेरिकी ने जानकारी दी. राष्ट्रीय तूफान केंद्र के एक अधिकारी ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि लिडिया तूफान जलिस्को राज्य में लास पेनिटास […]

Advertisement
Hurricane Lidia: मेक्सिको के वालार्टा रिसॉर्ट के करीब पहुंचा तूफान, चेतावनी जारी
  • October 12, 2023 7:33 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: तूफान लिडिया ने मेक्सिको के प्रशांत तट पर स्थित रिसॉर्ट प्यूर्टो वालार्टा के पास 220 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दस्तक दी. इस तूफान को लेकर अमेरिकी ने जानकारी दी. राष्ट्रीय तूफान केंद्र के एक अधिकारी ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि लिडिया तूफान जलिस्को राज्य में लास पेनिटास तक पहुंच चुका है. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र बहुत कम आबादी वाला प्रायद्वीप है.

जारी की गई चेतावानी

लीडिया तूफान को लेकर स्थानीय अधिकारियों ने तटीय इलाकों में चेतावनी जारी की है. साथ ही तट के आसपास के सभी स्कूल और दफ्तर बंद कर दिए गए हैं. बता दे कि यह उष्णकटिबंधीय तूफान मैक्सिको के सैकड़ों मील दूर प्रशांत तट से टकरा कर समाप्त हो जाने के एक दिन बाद आया है.

सक्रिय है लीडिया तूफान

लिडिया तूफान बीते मंगलवार को प्रशांत तट से टकराया था. उसके बाद से ही सक्रिय है. इस तूफान का केंद्र प्यूर्टो वालार्टा से लगभग 55 किलोमीटर दक्षिणपश्चिम में केंद्रित था. साथ ही लगभग 26 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है.

भारत को एस जयशंकर ने बताया विश्व मित्र, कहा- हम वैश्विक दक्षिण की आवाज

Advertisement