Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Rajasthan Election 2023: राजस्थान में बदली चुनाव की तारीख, जानें पूरा शेड्यूल

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में बदली चुनाव की तारीख, जानें पूरा शेड्यूल

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीखों में बदलाव हो गया है। राजस्थान में अब 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर को वोटिंग होगी। चुनाव आयोग ने बताया कि चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद कई राजनीतिक पार्टियों और सामाजिक संगठनों ने चुनाव की तारीख बदलने की अपील की थी। चुनाव आयोग ने बताया […]

Advertisement
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में बदली चुनाव की तारीख, जानें पूरा शेड्यूल
  • October 11, 2023 7:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीखों में बदलाव हो गया है। राजस्थान में अब 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर को वोटिंग होगी। चुनाव आयोग ने बताया कि चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद कई राजनीतिक पार्टियों और सामाजिक संगठनों ने चुनाव की तारीख बदलने की अपील की थी। चुनाव आयोग ने बताया कि इस दिन बड़े पैमाने पर शादियां और सामाजिक समारोह हैं। इसको देखते हुए आयोग ने मतदान की तारीख को अब 23 नवंबर की जगह शनिवार 25 नवंबर कर दिया है।

क्या है शेड्यूल?

नए चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 30 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी। छह नवंबर तक नामांकन भरा जा सकता है। नए कार्यक्रम के मुताबिक नामांकन पत्रों की जांच सात नवंबर को होगी और नौ नवंबर नाम वापस लेने की आखिरी तारीख है। 25 नवंबर को वोटिंग होगा। वहीं, नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे।

क्यों बदली गई तारीख?

23 नवंबर 2023 को इस बार देवउठनी एकादशी मनाई जाएगी। बता दें कि कार्तिक महीने में शुक्ल पक्ष की एकादशी का विशेष महत्व माना गया है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु चार माह की लंबी निद्रा से जागते हैं। इस वजह से इस एकादशी को देवोत्थान या देवउठनी एकादशी कहा जाता है। देवउठनी ग्यारस के साथ ही बड़े पैमाने पर शादी जैसे शुभ कार्यों और मुहुर्तों की शुरुआत हो जाती है। यही कारण है कि चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीख में बदलाव किया।

Advertisement