नई दिल्लीः विश्व कप का नौवां मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए टूर्नामेंट में ये दूसरा मैच हैं। भारत ने अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया […]
नई दिल्लीः विश्व कप का नौवां मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए टूर्नामेंट में ये दूसरा मैच हैं। भारत ने अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था। वहीं अफगानिस्तान ने अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। जहां पर अफगानिस्तान को हार का मुहं देखना पड़ा था। अब दोनों टीम इस मैच को जीतने की भरपूर कोशिश करेगी।
जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक तीन वनडे वनडे मैच खेले गए है। जिसमें भारत को 2 मैचों में जीत मिली हैं। वही एक मुकाबला बेनतीजा रहा हैं। वहीं विश्व कप में दोनों टीमें एक बार आमने- सामने हुई है और इस मैच को भी भारत ने अपने नाम किया है। अब देखना दिलचस्प होगा की आज कौन सी टीम मैच को अपने नाम करती हैं। वहीं अगर पिच रिपोर्ट की बात करें तो अरुण जेटली स्टेडियम की पिचें बल्लेबाजी के अनुकूल विकेटों के लिए जानी जाती हैं, लेकिन साथ ही स्पिनर भी इस स्थान पर अहम भूमिका निभा सकते हैं
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
रहमानुल्लाह गुरबाज ( विकेटकीपर) इब्राहिम जदरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी ( कप्तान ) मोहम्मद नाबी, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह उमरजाई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक और फजहल फारुकी