Advertisement

Rekha Birthday: खुद से 13 साल बड़े अमिताभ को दिल दे बैठी थीं रेखा, जानें इनके मोहब्बत के दिलचस्प किस्से

मुंबई: जिक्र अभिनेत्री रेखा का हो और उनकी मोहब्बत की चर्चा न हो ऐसा होना नामुमकिन है. बता दें कि बात प्यार की हो तो रेखा के साथ सबसे पहले अमिताभ का नाम ही जोड़ा जाता है. हालांकि खुद से 13 साल बड़े और शादीशुदा अमिताभ के इश्क में रेखा के कदम इस कदर आगे […]

Advertisement
Rekha Birthday: खुद से 13 साल बड़े अमिताभ को दिल दे बैठी थीं रेखा, जानें इनके मोहब्बत के दिलचस्प किस्से
  • October 10, 2023 1:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: जिक्र अभिनेत्री रेखा का हो और उनकी मोहब्बत की चर्चा न हो ऐसा होना नामुमकिन है. बता दें कि बात प्यार की हो तो रेखा के साथ सबसे पहले अमिताभ का नाम ही जोड़ा जाता है. हालांकि खुद से 13 साल बड़े और शादीशुदा अमिताभ के इश्क में रेखा के कदम इस कदर आगे बढ़े कि उन्होंने किसी की परवाह नहीं की और आपको ये जानकर हैरानी होगी कि रेखा ने प्यार का पर्चा सिर्फ अमिताभ के साथ ही नहीं भरा है बल्कि उनका नाम और भी कई सितारों के साथ जुड़ा है. बर्थडे स्पेशल में हम आपको रेखा की लव लाइफ से जुड़े कुछ किस्से बताने वाले है.

Rekha: पेट पालने के लिए छोड़ी पढ़ाई, बाल कलाकार के रूप में शुरू की करियर, बॉलीवुड में एक्टिंग का बजाया डंका, जानें इस एक्ट्रेस के जीवन से जुड़े ...

अभिनेत्री ने खुद किया खुलासा

अभिनेत्री रेखा सदी के महानायक अमिताभ के साथ अपनी लव लाइफ को लेकर बहुत सुर्खियों में रहीं है. बता दें कि एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन के बीच के अफेयर के बारे में बात की थी. साथ ही उन्होंने ये भी खुलासा किया था कि अमिताभ बच्चन ने इससे इनकार क्यों किया है. बता दें कि बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन और रेखा के रिश्ते की बात हमेशा से एक विवादित अफेयर के तौर पर ही देखी गई है. हालांकि दोनों का प्यार परवान तो चढ़ा मगर अमिताभ बच्चन ने अभिनेत्री जया से शादी कर ली और दोनों का रिश्ता खत्म हो गया.

बता दें कि रेखा के साथ बिग बी के प्यार के किस्से बहुत मशहूर हुए है. हालांकि आए दिन अखबारों में इनके इश्क के किस्से छपते रहते थे. एक इंटरव्यू के दौरान रेखा ने इसके बारे में खुलकर बात भी की थी कि अमिताभ ने उनके रिश्ते से क्यों इनकार किया था. जब रेखा से पूछा गया कि अमिताभ बच्चन ने इस रिश्ते से इनकार कर दिया है, तो इस पर उन्होंने कहा कि ‘ वो ऐसा क्यों नहीं करेंगे..उन्हें अपनी छवि बचाने के लिए और अपना परिवार बचाने के लिए ऐसा किया है.

Akshay Kumar: ‘मोदी भक्त’ कहे जाने पर अक्षय कुमार ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

Advertisement