नई दिल्लीः वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया ने पहला मैच भले ही जीत से शुरुआत किया हो लेकिन भारतीय टीम की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अब तक मैच खेलने के लिए फिट नहीं हुए हैं। बता दें कि गिल डेंगू से पीड़ित […]
नई दिल्लीः वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया ने पहला मैच भले ही जीत से शुरुआत किया हो लेकिन भारतीय टीम की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अब तक मैच खेलने के लिए फिट नहीं हुए हैं। बता दें कि गिल डेंगू से पीड़ित हैं और उनके खून में प्लेटलेट की कमी हो गई थी। जिसके बाद उन्हें चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब वह अस्पताल से वापस होटल आ चुके हैं और रिकवर कर रहे हैं। अब ऐसा माना जा रहा है की वो पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से भी बाहर रह सकते हैं।
तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल मे कराए गए थे भर्ती
गौरतलब है कि विश्व कप में टीम इंडिया के अभियान की शुरुआत से ठीक पहले गिल की तबीयत खराब हुई। वह डेंगू से संक्रमित हो गए और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए। अब मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि गिल को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया, क्योंकि उनके खून में प्लेटलेट कम हो गई थी। अस्पताल में रहने के बाद उन्हें छुट्टी मिली हैं
पाकिस्तान के खिलाफ खेलना मुश्किल
डेंगू से उबर करठीक होने में आमतौर पर 7-10 दिन लगते हैं, लेकिन इसके बाद गिल के सामने असली चुनौती है पूरी तरह मैच फिट होने की होगी। हालांकि, 19 अक्तूबर को होने वाले भारत-बांग्लादेश मैच तक उम्मीद है वह फिट हो जाएंगे। 111 अक्टूबर को अफगानिस्तानऔर 14 को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में गिल के खेलने की संभावना बहुत कम है। वहीं अगर इन दोनों मैच में ईशान किशन अच्छा प्रदर्शन करते हैं और टीम इंडिया जीत हासिल करनी है तो गिल के लिए प्लेइंग-11 में वापस से जगह बनाना भी मुश्किल हो सकता है।