Advertisement

मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर सैफई में श्रद्धांजलि सभा कल

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर मंगलवार को उनकी समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा। सोमवार को इसको लेकर दिनभर तैयारियों का सिलसिला चलता रहा। बता दें कि पिछले साल दस अक्टूबर को मुलायम सिंह यादव का निधन गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में […]

Advertisement
मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर सैफई में श्रद्धांजलि सभा कल
  • October 9, 2023 10:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर मंगलवार को उनकी समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा। सोमवार को इसको लेकर दिनभर तैयारियों का सिलसिला चलता रहा। बता दें कि पिछले साल दस अक्टूबर को मुलायम सिंह यादव का निधन गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में हो गया था। 11 अक्टूबर को उनका अंतिम संस्कार सैफई में किया गया था। उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर मंगलवार को सैफई महोत्सव ग्राउंड में बने समाधि स्थल पर भव्य श्रद्धांजलि सभा होगी।

पूरा परिवार रहेगा मौजूद

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक यादव ने जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव के घर पर प्रेस वार्ता कर बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव, पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, पूर्व सांसद अक्षय यादव, जिपं अध्यक्ष अभिषेक यादव और जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अंकुर यादव समेत पूरा परिवार मौजूद रहेगा।

कल दी जाएगी श्रद्धांजलि

उन्होंने बताया कि प्रदेश भर से आने वाले पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता के लिए वाटरप्रूफ पंडाल बनाया गया है। कुर्सियां और सोफा भी लगाए गए हैं और नेताओं के संबोधन के लिए मंच भी बनाया गया है। पूर्व सीएम के निजी सचिव विजय शाक्य ने कहा कि सुबह 10 बजे से श्रद्धांजलि कार्यक्रम शुरू होकर दोपहर दो बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव पारिवारिक सदस्यों के साथ सुबह 8:30 बजे से सैफई में अपने आवास पर शांति यज्ञ पाठ में भाग लेंगे।

Advertisement