Advertisement

Roadies 19: विनर की रेस से बाहर हुए कंटेस्टेंट्स, जानें किसने किसके साथ निभाई दोस्ती

मुंबई: ‘रोडीज़ 19’ के नए एपिसोड ने फैंस को स्क्रीन से बांधे रखा है. बता दें कि ये सब एलिमिनेशन टास्क में हुआ है. हालांकि कैसे टॉप 9 कंटेस्टेंट्स में से चार फिनाले से पहले ही बाहर हो गए है. बता दें कि इस सीज़न के पहले फाइनलिस्ट बनने के बाद, सोनू सूद ने बताया […]

Advertisement
Roadies 19: विनर की रेस से बाहर हुए कंटेस्टेंट्स, जानें किसने किसके साथ निभाई दोस्ती
  • October 9, 2023 1:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: ‘रोडीज़ 19’ के नए एपिसोड ने फैंस को स्क्रीन से बांधे रखा है. बता दें कि ये सब एलिमिनेशन टास्क में हुआ है. हालांकि कैसे टॉप 9 कंटेस्टेंट्स में से चार फिनाले से पहले ही बाहर हो गए है. बता दें कि इस सीज़न के पहले फाइनलिस्ट बनने के बाद, सोनू सूद ने बताया कि एपिसोड के आखिर तक केवल 5 कंटेस्टेंट्स ही उनके साथ खड़े होने वाले है. साथ ही उन्होंने गौतम को प्रिंस या रिया में से किसी एक को छूट देने का अवसर भी दिया है. बता दें कि लोग चौंक गए कि उन्होंने दोस्त रिया की जगह प्रिंस को चुना है.

Roadies 19 review: Gang leaders bring back the old charm but the show lacks energetic vibes - Times of India

जानें कौन गया शो के बाहर

बता दें कि ‘रोडीज 19’ के फिनाले से पहले बाहर हुए 4 कंटेस्टेंट्स जिनमें, प्रियांक, सचिन, आशिका और तनु शो छोड़ने वाले थे लेकिन गौतम को रिया या प्रिंस में से किसी एक को छूट देने का अवसर मिला. जिसमें गौतम ने अपने ग्रुप के सदस्य पराक्रम पर 1000 रोडियम दागने के बाद भी प्रिंस को देने का फैसला किया है.

हालांकि इस पर गौतम ने कहा कि ‘जरूरत पड़ने पर प्रिंस ने हमारी बहुत मदद की है और उन्होंने पराक्रम पर 1000 रोडियम भी खर्च किए है. साथ ही मैंने इसकी सराहना भी की, इसीलिए मैं भी आज उनकी मदद करूंगा’. बता दें कि प्रिंस ने इसके लिए उन्हें थैंक्यू कहा और शुक्रियाअदा भी किया है और उन्होंने सिवेट को अपने ग्रुप से बचाने का फैसला भी किया है.

Palak Tiwari: मां श्वेता के कारण अभिनेत्री बनीं पलक तिवारी, खुद किया खुलासा

Advertisement