Advertisement
  • होम
  • खेल
  • World cup: युवराज सिंह ने श्रेयस अय्यर को सुनाई खड़ी- खोटी, ये हैं वजह

World cup: युवराज सिंह ने श्रेयस अय्यर को सुनाई खड़ी- खोटी, ये हैं वजह

नई दिल्लीः विश्व कप का पांचवा मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। इस मैच को भारत ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करतेल हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 199 रन बनाए। रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीन बल्लेबाज रोहित शर्मा, […]

Advertisement
World cup: युवराज सिंह ने श्रेयस अय्यर को सुनाई खड़ी- खोटी, ये हैं वजह
  • October 9, 2023 12:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः विश्व कप का पांचवा मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। इस मैच को भारत ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करतेल हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 199 रन बनाए। रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीन बल्लेबाज रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर खाता तक नहीं खोल सके। अब श्रेयस अय्यर की खराब बल्लेबाजी पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने श्रेयस अय्यर को खड़ी- खोटी सुनाते हुए नसीहत दे डाली है।

क्या क्हा युवराज सिंह ने

भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने जिस तरह से आउट हुए। उसे लेकर युवराज सिंह नाराज हैं। उन्होंने अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए जाहिर किया है। उन्होंने लिखा है कि नंबर-4 पर खेलने वाले बल्लेबाज को दबाव को झेलने की आदत होनी चाहिए। युवराज सिंह ने कहा कि जब टीम अपनी पारी को फिर से संभालने की कोशिश करे तो श्रेयस अय्यर को बेहतर सोच और समझ के साथ खेलने की जरूरत है।

विराट और राहुल ने संभाली थी पारी

दो रन के स्कोर पर तीन विकेट खोने के बाद टीम इंडिया हार की ओर बढ़ते हुए नजर आ रही थी लेकिन विराट कोहली (85) और केएल राहुल (97) रन की पारियों ने भारत को जीत दिला दी।

युवराज सिंह ने इन दोनों बल्लेबाजों की पारियों को लेकर भी अपनी खुलकर कही। उन्होंने लिखा कि मैं अभी भी यह नहीं आशचर्य हूं कि केएल राहुल नंबर-4 पर बल्लेबाजी क्यों नहीं कर रहे हैं। जबकि उन्होंने इस क्रम पर खेलते हुए पाकिस्तान के खिलाफ शतक भी जड़ा था। उन्होंने आगे लिखा, विराट कोहली का कैच ड्रॉप न करें, वह मुकाबले को आपसे दूर ले जा सकते हैं।

Advertisement