Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Israel Palestine Attack: आईडीएफ ने हमास को दी चेतावनी, कहा- माफ नहीं करेंगे, हमले को बताया 9/11 जैसा

Israel Palestine Attack: आईडीएफ ने हमास को दी चेतावनी, कहा- माफ नहीं करेंगे, हमले को बताया 9/11 जैसा

नई दिल्ली: हमास और इजराइल के बीच चल रहे जंग के बीच इजराइली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने इस हमले को 9/11 जैसा बताया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमास के हमले के बाद इजराइली डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता रिचर्ड हेचट ने बयान जारी किया है. अपने बयान में उन्होंने कहा कि यह इजराइल पर 9/11 […]

Advertisement
हमास और इजराइल
  • October 9, 2023 12:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: हमास और इजराइल के बीच चल रहे जंग के बीच इजराइली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने इस हमले को 9/11 जैसा बताया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमास के हमले के बाद इजराइली डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता रिचर्ड हेचट ने बयान जारी किया है. अपने बयान में उन्होंने कहा कि यह इजराइल पर 9/11 जैसा या उससे भी बड़ा हमला है. हेचट ने आगे कहा कि यह किसी भवन से टकराने की घटना नहीं है बल्कि पूरी गाजा पट्टी को बर्बाद करना, महिलाओं और बच्चों को बर्बरता पूर्वक मारने की घटना है. इस हमले को लेकर उन्होंने हमास को परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि हम इसका जवाब देंगे.

ईरान को भी दी चेतावनी

इजराइली डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता रिचर्ड हेचट यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि लेबनान के चरमपंथी समूह हिजबुल्लाह को भी चेतावनी दे डाली. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि ईरान और हिजबुल्लाह इस युद्ध में शामिल होने की गलती नहीं करेंगे. क्योंकि इजराइल पूरी ताकत से उनका जवाब देने के लिए तैयार हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम सालों से हमास को लेकर बात कर रहे हैं कि वे चाहते क्या हैं. उन्होंने कहा कि हमास का उनका मकसद केवल हमारे देश का विनाश करना है.

हमास को चुकानी पड़ेगी कीमत

इस हमले के बाद इजराइली सेना के प्रवक्ता ने भी मीडिया से बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हमास ने हमले के बाद एक तस्वीर जारी की है. जिसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने कई इजराइली नागरिकों को बंधक बना रखा है. उन्होंने कहा फिलहाल मैं उनके बारे में किसी तरह का आकड़ा नहीं दे सकता हूं. लेकिन इतना जरूर कहूंगा हमास को इस गलती की कीमत चुकानी पड़ेगी. वहीं इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलंट ने भी हमास को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमास ने जो हरकत की है इससे गाजा की हकीकत पूरी तरह से बदल जाएगी.

Israeli Tourists Shot Dead: हमास हमले के बाद मिस्र में हुई इजराइली नागरिक की हत्या, पुलिस अफसर ने मारी 2 लोगों को गोली

Advertisement