Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जालंधर: घर में आग लगने से एक परिवार के 6 लोग झुलसे, जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम

जालंधर: घर में आग लगने से एक परिवार के 6 लोग झुलसे, जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम

चंडीगढ़: पंजाब के जालंधर के अवतार नगर में एक घर में आग लगने से एक परिवार के 6 लोग झुलस गए. दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंची और आग को बुझाया. इस संबंध में जालंधर के एडिशनल सीपी आदित्य ने बताया कि पुलिस को एक घर में धमका होने जैसी घटना की खबर मिली […]

Advertisement
जालंधर: घर में आग लगने से एक परिवार के 6 लोग झुलसे, जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम
  • October 9, 2023 9:06 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

चंडीगढ़: पंजाब के जालंधर के अवतार नगर में एक घर में आग लगने से एक परिवार के 6 लोग झुलस गए. दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंची और आग को बुझाया. इस संबंध में जालंधर के एडिशनल सीपी आदित्य ने बताया कि पुलिस को एक घर में धमका होने जैसी घटना की खबर मिली थी. जिसके बाद मौके पर तुरंत पुलिस पहुंची. इस घटना में 6 लोग झुलसे गए जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. हम धमाके होने की वजह के बारे में पता कर रहे हैं. पुलिस ने जांच के लिए फोरेंसिक विभाग की टीम को मौके पर बुला लिया है. बताया जा रहा है कि इस घटना के समय घर की एक बुजुर्ग सदस्य दूसरे कमरे में बैठी थी।

बुजुर्ग महिला ने क्या कहा?

इस बुजुर्ग महिला ने अचानक धमाके की आवाज सुनी और देखा तो घर में तुरंत आग लग गई. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंची और आग को बुझाकर परिवार के सदस्यों को घर के अंदर से बाहर निकला. आग में झुलसे हुए पारिवार के सदस्यों की पहचान यशपाल, पत्नी रुचि, बेटे इंद्रपाल, बच्चे मंशा, दिया और अक्षय के रूप मे हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पांच लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन आधिकारिक तौर पर पंजाब पुलिस अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।

एडीसीपी आदित्य ने क्या कहा?

इस संबंध में एडीसीपी आदित्य ने कहा कि बहुत ही भीषण घटना हुई है. इस मामले की फोरेंसिक टीम के साथ जांच हो रही है. इसके बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है. परिवार के सदस्यों की स्थिति के बारे में उन्होंने कहा कि जब तक डॉक्टर उन्हें रिपोर्ट नहीं दे देते तब तक मौतों की कोई पुष्टि नहीं की जा सकती है।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement