नई दिल्ली : विश्व कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला आज रविवार को खेला गया। इस मुकाबले को दो बजे से शरू किया गया। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया।इस मैच में आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 200 रनों का लक्ष्य रखा। भारतीय टीम के […]
नई दिल्ली : विश्व कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला आज रविवार को खेला गया। इस मुकाबले को दो बजे से शरू किया गया। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया।इस मैच में आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 200 रनों का लक्ष्य रखा।
ऑस्टेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ 49.3 ओवर में 199 रनों पर सिमट गई।भारत को इस मैच में जीत हासिल करने के लिए 300 गेंदों में सिर्फ 200 रन बनाने होंगे। हालांकि, इस पिच पर बल्लेबाजी करना भारत के लिए आसान नहीं था। इस दौरान भारत को संभलकर बल्लेबाजी करना होगा। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे अधिक 46 रनों की पारी स्टीव स्मिथ ने खेली। वही वॉर्नर ने भी 41 रनो की पारी खेली और अंत में स्टार्क ने 28 रनों का योगदान दिया।
भारतीय टीम के लिए रवींद्र जड़ेजा ने तीन विकेट झटके। कुलदीप यादव और बुमराह को दो-दो विकेट मिले। सिराज, हार्दिक और अश्विन ने एक-एक विकेट लिया।
इस मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम की शरूआत खास नहीं रही। भारत ने केवल 2 रन पर दो विकेट गवा दिए थे। बता दें इशान किशन पहले ही ओवर में गेंदबाज मिचेल स्टार्क का शिकार बने। वही हेजलवुड ने दूसरे ओवर में कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर का अपना शिकार बनाया।
भारत के तीन खिलाड़ी शून्य पर आउट हो गए थे। इस दौरान विराट कोहली ने पारी को आगे बढ़ाते हुए के एल राहुल के साथ 165 रनों की साझेदारी की। विराट कोहली 38 वें ओवर में हेजलवुड के शिकार बने। उन्होंने 116 गेंद खेलकर 84 रनों की महत्वपू्र्ण पारी खेली। वहीं के एल राहुल ने 115 गेंदों पर नाबाद 97 रन बनाए। भारत ने इस मुकाबले में 6 विकेट से जीत हासिल की।
ALSO READ