Advertisement

अवैध रूप से वर्दी बनाने वाली फैक्टरी में लगी आग, घंटो चला रेस्कयू

लखनऊ : कानपुर में नौबस्ता के संजयगनगर में अवैध तरीके से चल रही सेना की वर्दी बनाने वाली फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग को बुझाने में करीब दो लाख का खर्च आया है जिसकी वसूली अग्निशमन विभाग, फैक्टरी के मालिक से करेगा। बता दें इसके लिए विभाग की तरफ से फैक्टरी के मालिक […]

Advertisement
अवैध रूप से वर्दी बनाने वाली फैक्टरी में लगी आग, घंटो चला रेस्कयू
  • October 8, 2023 7:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ : कानपुर में नौबस्ता के संजयगनगर में अवैध तरीके से चल रही सेना की वर्दी बनाने वाली फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग को बुझाने में करीब दो लाख का खर्च आया है जिसकी वसूली अग्निशमन विभाग, फैक्टरी के मालिक से करेगा। बता दें इसके लिए विभाग की तरफ से फैक्टरी के मालिक को नोटिस जारी किया है। वहीं फैक्टरी के आसपास रहने वाले लोग भी अपने नुकसान की भरपाई के लिए फैक्टरी मालिक को ही खोज रहे हैं।

अवैध रुप से चल रही थी फैक्टरी

शनिवार का पूरा दिन बीत जानें के बावजूदफैक्टरी का मालिक वहां नही पहुंचा। इस दौरान सीएफओ दीपक कुमार ने बताया कि गुरूवार देर रात नौबस्ता के रिहायशी इलाके जयनगर में अवैध रुप से चल रही दो मंजिला की फैक्टरी में भीषण आ लग गई थी। इस दौरान फैक्टरी में फंसे लोगों को रेस्कयू किया गया । वहीं मौके पर पहुंची दमकल की 18 गाड़ियों पर तैनात दमकल के 108 कर्मियों ने 14 घंटो में आग पर काबू पाया।

मालिक से करवाई जाएगी नुकसान की भरपाई

बता दें, कन्नौज, उन्नाव और कानपुर देहात की भी एक- एक गाड़ी शामिल रही। आग पर काबू पाने के लिए लगभग दो लाख रूपये का खर्च आया है। आग बुझाने पर लगी कीमत फैक्टरी के मालिक सुनील कुमार से वसूल किए जाएगी । फैक्टरी का मालिक अवैध तरीके से फैक्टरी को चला रहा था। इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। इस घटना पर समय रहते आग पर काबू पा लिया है।

8 घरों की दीवार में आई चटक

आग के कारण नजदीक के आठ घरों की दीवारों मे चटक आ गई। घरों के बाहर लगे मीटर, फाइबर शेड, बाउंड्री पर रखे गमले, बिजली मीटर आदि सामान पिघल गए थे। वहीं पड़ोसियों ने बताया कि आग लगने से उनका बहुत नुकसान हुआ है और वह इसकी भरपाई फैक्टरी के मालिक से करेंगे पूरे दिन फैक्टरी के मालिक का इतंजार किया लेकिन वह नहीं आया।

ALSO READ

 

Advertisement