पाक में बोले खुर्शीद, मोदी सरकार अमन की कोशिशें नहीं कर रही

कांग्रेस के सीनियर नेता और भारत के पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद इस्लामाबाद में दिए गए अपने बयानों को लेकर पाकिस्तानी मीडिया की सुर्खियों में छाए हुए हैं. खुर्शीद ने भारत-पाक रिश्तों पर बीजेपी के रवैये को गलत ठहराया और कहा कि पाकिस्तान के अमन के पैगाम का सरकार ने सही जवाब नहीं दिया. खुर्शीद ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पाकिस्तान आर्मी की तारीफ भी की.

Advertisement
पाक में बोले खुर्शीद, मोदी सरकार अमन की कोशिशें नहीं कर रही

Admin

  • November 13, 2015 5:43 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
इस्लामाबाद. कांग्रेस के सीनियर नेता और भारत के पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद इस्लामाबाद में दिए गए अपने बयानों को लेकर पाकिस्तानी मीडिया की सुर्खियों में छाए हुए हैं. खुर्शीद ने भारत-पाक रिश्तों पर बीजेपी के रवैये को गलत ठहराया और कहा कि पाकिस्तान के अमन के पैगाम का सरकार ने सही जवाब नहीं दिया. खुर्शीद ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पाकिस्तान आर्मी की तारीफ भी की. 
 
क्या बोले सलमान खुर्शीद
खुर्शीद गुरुवार शाम इस्लामाबाद के जिन्ना इंस्टीट्यूट में स्पीच दे रहे थे. जिन्ना इंस्टीट्यूट हर साल अलग-अलग टॉपिक पर सेमिनार कराता है. इस बार बतौर स्पीकर खुर्शीद को न्योता दिया गया था. खुर्शीद के स्पीच के वक्त वहां कई देशों के एंबेसडर मौजूद थे. कांग्रेस लीडर ने कहा कि 1947 के बाद दुनिया में कई विवाद हुए और उन्हें सुलझा भी लिया गया, लेकिन भारत और पाकिस्तान के हाल वही हैं. उनमें झगड़ा खत्म नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि अगर भारत पाकिस्तान से बातचीत चाहता है, तो उसे इस बात का ध्यान रखना होगा कि पाकिस्तान में डेमोक्रेसी को नुकसान न हो. उन्होंने कहा, “एक कामयाब और स्थिर पाकिस्तान ही भारत के लिए बेहतर है.”
 
खुर्शीद ने कहा कि पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ की यह दूर की सोच थी कि वे मई 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान से दिल्ली आए. नवाज का यह बेबाक फैसला उनकी हिम्मत को दिखाता है. मोदी सरकार को यह समझना था. खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस जब सरकार में थी, तब भी बीजेपी इस बात के लिए दबाव बनाती थी कि पाकिस्तान के साथ रिश्ते सामान्य न रहें.  बीजेपी ने पाकिस्तान को लेकर सख्त रवैया अपनाया है. 
 
भारत ने साउथ एशिया में शांति के लिए पाकिस्तान की कोशिशों का उस तरह से जवाब नहीं दिया, जिस तरह से देना चाहिए था. बीजेपी की अगुआई वाली भारत सरकार ने पाकिस्तान के अमन के पैगाम का भी वाजिब तरीके से जवाब नहीं दिया. पीएम मोदी अब भी स्टेट्समैन बनने के गुर सीख ही रहे हैं. मोदी सरकार को इस बात का साफ तौर पर अंदाजा नहीं है कि उसे पाकिस्तान या बाकी किसी देश के साथ कैसे रिश्ते रखने हैं? हैरानी की बात यह है कि इस मौके पर सलमान ने आतंकवाद से निपटने के तरीके को लेकर पाकिस्तान सरकार और सेना की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना कबायली इलाकों में आतंकवाद के खिलाफ बेहद मुश्किल लड़ाई लड़ रही है.
 
 
क्या बोली पाकिस्तान की मीडिया: 
1. पाकिस्तानी न्यूज साइट द डॉन ने लिखा- अमन के लिए पाकिस्तान की कोशिशों को नजरअंदाज करने के लिए भारत के ही पूर्व मंत्री ने बीजेपी की आलोचना है.
2. पाक ट्रिब्यून ने खुर्शीद के हवाले से लिखा कि मोदी अब भी सीख ही रहे हैं कि अच्छा नेता कैसे बना जाए.
3. डेली टाइम्स और पाकिस्तान टुडे ने लिखा कि सलमान खुर्शीद की मानें तो भारत सरकार को कोई अंदाजा ही नहीं है कि उसे पाकिस्तान को लेकर क्या पॉलिसी अपनानी है.
 
 

Tags

Advertisement