Advertisement

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में भूकंप ने मचाई भीषण तबाही, मौत का आकड़ा बढ़कर 2 हजार के पार

नई दिल्ली: बीते शनिवार को अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप ने वहां भीषण तबाही मचाई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मरने वालों का आकड़ा बढ़ कर 2 हजार के पार पहुंच गया है. इसकी जानकारी खुद तालिबान सरकार के प्रवक्ता ने दी. उन्होंने कहा कि पश्चिमी अफगानिस्तान के हेरात प्रांत […]

Advertisement
Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में भूकंप ने मचाई भीषण तबाही, मौत का आकड़ा बढ़कर 2 हजार के पार
  • October 8, 2023 1:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: बीते शनिवार को अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप ने वहां भीषण तबाही मचाई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मरने वालों का आकड़ा बढ़ कर 2 हजार के पार पहुंच गया है. इसकी जानकारी खुद तालिबान सरकार के प्रवक्ता ने दी. उन्होंने कहा कि पश्चिमी अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में आए शक्तिशाली भूकंप से 465 घर तबाह हो गए हैं. वहीं मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2,000 को पार कर गया है.

तबाह हुए 465 घर

अफगानिस्तान में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद तबाही का मंजर सामने आ रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान में भीषण तबाही हुई है. इसको लेकर तालिबान सरकार के प्रवक्ता ने मीडिया से बात की है. उन्होंने कहा कि भूकंप की वजह से 2 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है. वहीं हजारों की संख्या में लोग घायल हुए हैं उन्होंने आगे कहा कि भूकंप इतना शक्तिशाली था कि 465 घर नष्ट हो गए हैं. उन्होंने कहा कि मलबे के भीतर अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं जिनको निकालने का काम चल रहा है. बता दें कि संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने भूकंप के केंद्र को लेकर जानकारी दी है. भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा जानकारी दी गई है कि इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के उत्तर पश्चिम में हेरात शहर से लगभग 40 किमी दूर था.

1 घंटे में 5 बार आया भूकंप

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी अफगानिस्तान में बीते शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. इसके बाद तकरीबन 1 घंटे के भीतर भूकंप के 5 बड़े झटके लगातार महसूस होते रहे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस भूकंप से अफ़गानिस्तान में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक इस आपदा से कई जगह भूस्खलन भी हुआ है. ऐसे में कई मकान जमींदोज हो गए हैं. इस हादसे में अभी तक 2000 से ज्यादा लोगों की मारे जाने की खबर आ रही है. वहीं हजारो की संख्या में लोगों के घायल होने की भी रिपोर्ट आ रही है.

Kaala Paani Trailer: एक्टिंग की दुनिया में एक बार फिर से वापसी करेंगे आशुतोष गोवारिकर, सीरीज के द्वारा करेंगे एंट्री

Advertisement