Advertisement

Israel War: इजरायल ने हमास के खिलाफ छेड़ा युद्ध, फिलिस्तीन पर बरसाए बम 200 से अधिक की मौत

नई दिल्ली: आतंकी संगठन हमास ने स्वतंत्र फलस्तीन की मांग को लेकर इजरायल के 7 शहरों पर बीते शनिवार को अप्रत्याशित रूप से हमला कर दिया. इस हमले में इजराइल के लगभग 300 नागरिकों की मौत हो गई. वहीं लगभग 2,000 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. साथ ही सीमावर्ती इजरायली शहरों में घुसकर […]

Advertisement
Israel War: इजरायल ने हमास के खिलाफ छेड़ा युद्ध, फिलिस्तीन पर बरसाए बम 200 से अधिक की मौत
  • October 8, 2023 12:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: आतंकी संगठन हमास ने स्वतंत्र फलस्तीन की मांग को लेकर इजरायल के 7 शहरों पर बीते शनिवार को अप्रत्याशित रूप से हमला कर दिया. इस हमले में इजराइल के लगभग 300 नागरिकों की मौत हो गई. वहीं लगभग 2,000 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. साथ ही सीमावर्ती इजरायली शहरों में घुसकर हमास लड़ाकों ने कुछ विदेशी नागरिकों सहित 50 लोगों को बंधक बना लिया है. इसके बाद इजराइल ने आतंकी संगठन हमास पर जबावी कार्रवाई की है. जिसमें 200 से अधिक लोगों की मौत की खबर आ रही है.

200 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत

हमास द्वारा इजराइल पर किये गए हमले के बाद अब इजराइल ने भी बड़ी कार्रवाई की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल ने बड़े पैमाने पर हमास के ठिकानों को निशान बनाना शुरू कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल की सेना ने शुरुआती हमले में फिलिस्तीन के गाजा पट्टी इलाके और कुछ अन्य स्थानों पर हमास के छिपे हुए आतंकियों को निशाना बनाया है. जिसमें 200 से अधिक लोग के मारे जाने और लगभग 1700 लोगों के घायल होने की खबर है.

इजराइली पीएम ने दी प्रतिक्रिया

इजराइली पीएम ने इस घटना के बाद सोशल मीडिया साईट एक्‍स पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने हमले में मारे गए लोगों और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि हमास की सेना ने आज शबात और छुट्टी की सुबह इजरायल पर हमला किया है. उन्होंने निर्दोष नागरिकों, बुजुर्गों और बच्चों की हत्या कर दी. उन्होंने आगे कहा कि हमास ने एक बेहद बुरा और क्रूर युद्ध शुरू कर दिया है जिसको हम जीतेंगे लेकिन यह हमारे लिए बहुत असहनीय है.इजराइली पीएम ने अपने पोस्ट में आगे कहा कि जहां हमास तैनात है उन सभी जगहों को हम मलबे में बदल देंगे. उन्होंने कहा कि मैं गाजा के लोगों से कहना चाहता हूं कि जहां हमास के लोग छिपे हैं वो जगह कहली कर दें, क्यों कि बड़े स्तर पर कार्रवाई की जाएगी.

Odisha: भुवनेश्वर को मिलेगी 5,900 करोड़ की मेट्रो परियोजना, सीएम रखेंगे आधारशिला

Advertisement