Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Israel Gaza Attack: हमास के हमले पर बोले जो बाइडेन, कहा- हम देंगे इजराइल का साथ

Israel Gaza Attack: हमास के हमले पर बोले जो बाइडेन, कहा- हम देंगे इजराइल का साथ

नई दिल्ली: इजराइल पर हमास के हमले के बाद दुनिया भर के देशों से प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. इस हमले के बाद दुनिया के कई देश इजराइल का समर्थन करते नजर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब अमेरिका भी इजराइल के समर्थन में आ गया है. रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति […]

Advertisement
Israel Gaza Attack: हमास के हमले पर बोले जो बाइडेन, कहा- हम देंगे इजराइल का साथ
  • October 8, 2023 8:00 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: इजराइल पर हमास के हमले के बाद दुनिया भर के देशों से प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. इस हमले के बाद दुनिया के कई देश इजराइल का समर्थन करते नजर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब अमेरिका भी इजराइल के समर्थन में आ गया है. रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस हमले की निंदा करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि युद्ध की स्थिति में इजराइल की हर तरह से मदद करने लिए तैयार है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्या कहा?

इजराइल पर हमास के हमले के बाद अमेरिका ने इजराइल का साथ देने का ऐलान किया है. रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इजराइल को अपने देश की और देश के लोगों की रक्षा करने का अधिकार है. उन्होंने आगे कहा कि युद्ध की स्थिति में इजराइल के खिलाफ लाभ उठाने की सोच रखने वाले लोगों को अमेरिका चेतावनी देता है. बाइडेन के समर्थन के बाद इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने उनका धन्यवाद किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमास के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने की जरूरत है.

हमास के खिलाफ है अभियान की आवश्यकता

अमेरिकी राष्ट्रपति के समर्थन के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बाइडेन को धन्यवाद किया है. रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उनको फोन किया है साथ ही इस बात पर जोर दिया है कि अमेरिका इस युद्ध में इजराइल के साथ खड़ा है. उन्होंने आगे कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने इजराइल के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन किया है.

Afghanistan Earthquakes: अफगानिस्तान में भूकंप का कहर, 320 लोगों की मौत

Advertisement