Advertisement
  • होम
  • खेल
  • एशियन गेम्स में भारत को एक और मेडल, क्रिकेट टीम ने जीता गोल्ड

एशियन गेम्स में भारत को एक और मेडल, क्रिकेट टीम ने जीता गोल्ड

नई दिल्ली: एशियन गेम्स 2023 में भारत की झोली में एक और मेडल आया है. भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीता है. दरअसल, भारत और अफगानिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला बारिश की वजह से धुल गया. इसके बाद रैकिंग के आधार पर टीम इंडिया को चैंपियन घोषित कर दिया गया. […]

Advertisement
एशियन गेम्स में भारत को एक और मेडल, क्रिकेट टीम ने जीता गोल्ड
  • October 7, 2023 3:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: एशियन गेम्स 2023 में भारत की झोली में एक और मेडल आया है. भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीता है. दरअसल, भारत और अफगानिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला बारिश की वजह से धुल गया. इसके बाद रैकिंग के आधार पर टीम इंडिया को चैंपियन घोषित कर दिया गया. बता दें कि चीन में हो रहे एशियन गेम्स में भारत के मेडलों की संख्या 100 के पार हो गई है.

टीम इंडिया ने जीते 100 मेडल

भारत ने एशियन गेम्स में 100 मेडल जीत लिए हैं. इंडिया विमेंस कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे को फाइनल में हराकर100वां मेडल हासिल किया है. यह टीम इंडिया का 25वां गोल्ड रहा. वहीं भारत ने इस फाइनल में 26-24 से जीत हासिल की है.

आर्चरी में जीता गोल्ड मेडल

टीम इंडिया ने आर्चरी में गोल्ड मेडल हासिल किया है. ज्योति ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ कोरिया की खिलाड़ी को बुरी तरह हराया है. ज्योति ने कंपाउंड इंडीविजुअल इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.

दीपक पूनिया को मिली जीत

भारत के दीपक पूनिया बहरीन के मैगोमेद शारिपोव के खिलाफ 3-2 से जीत के बाद पुरुषों की फ्रीस्टाइल 86 किग्रा स्पर्धा के 1/8 फाइनल में पहुंच गए. अब उनका सामना इंडोनेशिया के रैंडा रियानडेस्टा से होगा.

यह भी पढ़ें-

Asian Games 2023: बैडमिंटन में भारत को मिला सोना, सात्विक-चिराग की जोड़ी ने रचा इतिहास

Advertisement