Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • किक्रेट फ्रैंस के लिए रेलवे का खास तोफा,जानें किस दिन चलेगी स्पेशल ट्रेन

किक्रेट फ्रैंस के लिए रेलवे का खास तोफा,जानें किस दिन चलेगी स्पेशल ट्रेन

नई दिल्ली : क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरूआत हो चुकी है। इस बार वर्ल्ड कप को आयोजन भारत में किया गया है। इस दौरान 14 अक्टूबर का दिन दर्शकों के लिए काफी अहम होने वाला है। बता दें, इस दिन भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। यह मैच गुजरात के अहमदाबाद में खेला जाएगा। इंडिया […]

Advertisement
किक्रेट फ्रैंस के लिए रेलवे का खास तोफा,जानें किस दिन चलेगी स्पेशल ट्रेन
  • October 6, 2023 6:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरूआत हो चुकी है। इस बार वर्ल्ड कप को आयोजन भारत में किया गया है। इस दौरान 14 अक्टूबर का दिन दर्शकों के लिए काफी अहम होने वाला है। बता दें, इस दिन भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। यह मैच गुजरात के अहमदाबाद में खेला जाएगा। इंडिया और पाकिस्तान के मैच को लेकर दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार करते है। वहीं 14 अक्टूबर के लिए होटलों की बुकिंग से लेकर ट्रेन फ्लाइट की टिकट की बुकिंग भी काफी पहले से होने लगती है। इंडिया और पाकिस्तान के मुकाबले वाले दिन को आसानी से टिकट नहीं मिलता है।

रेलवे ने फैंस को दी बड़ी राहत

अब वर्ल्ड कप में इंडिया और पाकिस्तान के मैच के मद्देनजर इंडियन रेलवे ने फैंस को बड़ी राहत दी है। इस दौरान इंडियन रेलवे ने 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है।

इन राज्यों के लिए चेलगी स्पेशल ट्रेन

वर्ल्ड कप के दौरान इंडिया पाकिस्तान मुकाबले के लिए मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र,और राजस्थान के से स्पेशल वंदे भारत ट्रेनें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के लिए रवाना होगी। वही इन ट्रेनों की टाइमिंग इस स्पेशल ट्रेन को और भी अधिक खास बनाती है। रेलवे के टॉप अधिकारी के अनुसार, शेड्यूलिंग इस तरीके से की गई है कि मैच शुरू होने से पहले फैन्स ट्रेन से अहमदाबाद के लिए रवाना हो सकेंगे और मैच समाप्त होने के बाद आसानी से अपने घर पहुंच सकेंगे।

महंगाई को देखते हुए लिया गया फैसला

रेलवे की भारत- पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच स्पेशल ट्रेनों की शेडयूलिंग इस हिसाब से इसलिए की गई है जिससे दर्शक मैच शुरू होने से ठिक पहले अहमदाबाद पहुंचे। बता दें अहमदाबाद में मैच के दिन के आसपास काफी महंगे होटल के किराए को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इन ट्रेनों को चलाने के पीछे विचार यह है कि मैच पूरा होने के बाद दर्शक आसानी से घर लौट सकें। इस दौरान ट्रेनें नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नजदीक वाले स्टेशन पर रुकेंगी?

ALSO READ

लियो का फिल्म का ट्रेलर रीलीज,संजय दत्त भी अहम किरदार में आए नजर

 

Advertisement