नई दिल्ली: सिक्किम में ल्होनक झील के ऊपर बादल फटने से तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आ गई. इस बाढ़ से मची तबाही में मरने वालों की संख्या 6 अक्टूबर को बढ़कर 21 हो गई, जबकि 103 लापता लोगों की तलाश जारी है। अधिकारियों ने क्या कहा? इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि सेना […]
नई दिल्ली: सिक्किम में ल्होनक झील के ऊपर बादल फटने से तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आ गई. इस बाढ़ से मची तबाही में मरने वालों की संख्या 6 अक्टूबर को बढ़कर 21 हो गई, जबकि 103 लापता लोगों की तलाश जारी है।
इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि सेना और एनडीआरएफ के टीम तीस्ता नदी के बेसिन और उत्तर बंगाल के निचले हिस्से में तीसरे दिन भी लापता लोगों की तलाश में जुटे रहे। वहीं सीएम प्रेम सिंह तमांग ने बताया कि बुरदांग क्षेत्र से लापता हुए सेना के 23 जवानों में से 7 के शव निचले इलाकों के विभिन्न जगहों से बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक को किसी तरह बचा लिया गया. वहीं 15 लापता जवानों की तलाश अभी जारी है।
उत्तर सिक्किम में ल्होनक झील के ऊपर बीते बुधवार यानी 4 अक्टूबर को बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में 15 जवान समेत कुल 103 लोग अभी भी लापता हैं। सिक्किम राज्य के एसएसडीएमए ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा कि अभी तक दो हजार से अधिक लोगों को बचाकर राहत शिविरों में ले जाया गया है, जबकि 22 हजार से अधिक लोग इस आपदा से प्रभावित हुए हैं। वहीं बाढ़ से प्रभावित चार जिलों में 7 हजार से अधिक लोगों को 26 राहत शिविरों में
पहुंचाया गया है।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन