बॉक्स ऑफिस पर लगा हॉलीवुड फिल्मों का मेला, गणपत और नागेश्वर राव के लिए बनी मुसीबत

मुंबई: अक्तूबर महीना शुरू हो चुका है. हालांकि पहले शुक्रवार को बॉलीवुड की दो चर्चित फिल्में ‘दोनो’ और ‘मिशन रानीगंज’ रिलीज हो चुकी हैं और तीसरे शुक्रवार को ‘गणपत’ का टक्कर अपने जमाने के शातिर चोर ‘टाइगर नागेश्वर राव’ की कहानी पर बनी फिल्म से होने वाला है लेकिन इस मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने आ […]

Advertisement
बॉक्स ऑफिस पर लगा हॉलीवुड फिल्मों का मेला, गणपत और नागेश्वर राव के लिए बनी मुसीबत

Shiwani Mishra

  • October 6, 2023 1:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: अक्तूबर महीना शुरू हो चुका है. हालांकि पहले शुक्रवार को बॉलीवुड की दो चर्चित फिल्में ‘दोनो’ और ‘मिशन रानीगंज’ रिलीज हो चुकी हैं और तीसरे शुक्रवार को ‘गणपत’ का टक्कर अपने जमाने के शातिर चोर ‘टाइगर नागेश्वर राव’ की कहानी पर बनी फिल्म से होने वाला है लेकिन इस मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने आ रही है. हॉलीवुड फिल्म जिस पर बीते साल भर से दुनियाभर की निगाहें टिकी हुई है. बता दें कि इस महीने हॉलीवुड की आठ फिल्में भारत में रिलीज होने वाली है और सभी फिल्मों का विषय एक-दूसरे से बहुत ही हटकर हैं. तोआइए बताते हैं आपको इन फिल्मों का रिलीज कैलेंडर का…..

द एक्सॉरसिस्ट: बिलीवर (6 अक्टूबर 2023 )

निर्देशक डेविड गॉर्डन ग्रीन की फिल्म ‘द एक्सोरसिस्ट: बिलीवर’ एक हॉरर फिल्म है. बता दें कि फिल्म की कहानी एंजेला और उसकी दोस्त कैथरीन के इर्द-गिर्द ही घूमती है जिसके अंदर शैतानी कब्जे के लक्षण दिखाई देते हैं. ये फिल्म ‘द एक्सॉरसिस्ट’ फ्रेंचाइजी की छठी फिल्म है. हालांकि एलेन बर्स्टीन, क्रिस मैकनील के रूप में अपनी मूल किरदार में वापस आएंगी, जो पहली फिल्म में एलेन बर्स्टिन ने एक प्रसिद्ध अभिनेत्री की किरादर निभाई थी.

पॉ पेट्रोल: द माइटी मूवी (13 अक्टूबर 2023 )

फिल्म ‘पॉ पेट्रोल: द माइटी मूवी’ एक कनाडाई कंप्यूटर-एनिमेटेड सुपरहीरो कॉमेडी फिल्म है. जो टेलीविजन श्रृंखला पीएडब्ल्यू पेट्रोल पर बेस्ड है. हालांकि इस फिल्म में दिखाया गया है कि एडवेंचर सिटी पर उल्का पिंड के हमले के बाद पीएडब्ल्यू पेट्रोल के पिल्ले चमत्कारिक रूप से महाशक्तियां कैसे प्राप्त कर लेते हैं लेकिन जब एक पागल वैज्ञानिक उनकी चमत्कारिक महाशक्तियो को कैसे चुरा लेता हैं.

फाइव नाइट्स एट फ्रेडीज (27 अक्टूबर 2023 )

फिल्म ‘फाइव नाइट्स एट फ्रेडीज’ की कहानी माइक श्मिट नाम के एक ऐसे युवक की है. जो फ्रेडी फैजबियर्स पिज्जा में रात के समय में सुरक्षा गार्ड का काम करता है और सब कुछ ठीक चल रहा होता है. तभी उसे अहसास होता है कि कोई उसे मारना चाहता है. उसे मारने वाला कोई और नहीं बल्कि एक रोबोट है. किस तरह से हर रात वो रोबोट से बचते हुए सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता है. फिल्म की कहानी ऐसी घटनाक्रम के इर्द – गिर्द घूमती है जो एम्मा टैमी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जोश हचर्सन, एलिजाबेथ लैल, पाइपर रुबियो, मैरी स्टुअर्ट मास्टर्सन और मैथ्यू लिलार्ड की मुख्य किरदार में नज़र आएंगे.

इसके और भी फ़िल्में है जो बॉक्स ऑफिस पर अक्टूबर में रिलीज़ होने वाली है, जैसे- फ्रीलांस (27 अक्टूबर 2023 ), बुचर्स क्रॉसिंग (20 अक्टूबर 2023 ), डंब मनी (6 अक्टूबर 2023 ) .

Shehnaaz Gill: शहनाज गिल ने खुद को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा-‘तेरी वैल्यू ही नहीं पता

Advertisement