Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Wagner: प्रिगोझिन की मौत पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने की टिप्पणी, कहा- अवशेष में पाया गया विस्फोटक

Wagner: प्रिगोझिन की मौत पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने की टिप्पणी, कहा- अवशेष में पाया गया विस्फोटक

नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रिगोझिन की मौत पर बड़ा खुलासा किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीते गुरुवार को उन्होंने कहा कि येवगेनी प्रिगोझिन की मौत मिसाइल हमले में नहीं हुई थी. बल्कि जिस विमान से वो यात्रा कर रहे थे उस विमान में रखे ग्रेनेड में विस्फोट के कारण हुई […]

Advertisement
Wagner: प्रिगोझिन की मौत पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने की टिप्पणी, कहा- अवशेष में पाया गया विस्फोटक
  • October 6, 2023 9:55 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रिगोझिन की मौत पर बड़ा खुलासा किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीते गुरुवार को उन्होंने कहा कि येवगेनी प्रिगोझिन की मौत मिसाइल हमले में नहीं हुई थी. बल्कि जिस विमान से वो यात्रा कर रहे थे उस विमान में रखे ग्रेनेड में विस्फोट के कारण हुई थी. बता दें कि दो महीने पहले एक विमान हादसे में प्रिगोझिन की मौत हो गई थी.

एक बैठक में पुतिन ने दी जानकारी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन ने वल्दाई डिस्कशन क्लब की एक बैठक के दौरान प्रिगोझिन प्रमुख की मौत पर जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि रूस की जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट दे दी है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि विमान दुर्घटना में मारे गए सभी लोगों के शरीर से विस्फोटक तत्व पाए गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने अमरीका के अधिकारियों के द्वारा किये गए उन दावों को भी खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि जानबूझकर विमान को निशाना बनाया गया था. हालांकि रूसी राष्ट्रपति ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि विस्फोट कैसे हुआ.

पहली बार कब हुई थी सजा?

साल 1961 में येवगेनी प्रिगोझिन का जन्म लेनिनग्राड में हुआ था. आज हम लेनिनग्राड को सेंट पीट्सबर्ग के नाम से जानते हैं. बता दें कि पहली बार साल 1981 में येवगेनी प्रिगोझिन को डकैती, धोखाधड़ी और मारपीट का दोषी पाए जाने पर 13 साल की सजा सुनाई गई थी. हालांकि सोवियत यूनियन का पतन होने के बाद येवगेनी को 9 साल की सजा के बाद ही रिहा कर दिया गया था.

Rahul Gandhi Poster: राहुल गांधी के पोस्टर को लेकर प्रियंका ने पीएम मोदी और नड्डा से किए सवाल, कहा- आप राजनीति को…

Advertisement