Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • USA: यूक्रेन में चुनाव के लिए जेलेंस्की ने मांगा अमेरिका से फंड, भड़के रामास्वामी, जानें क्या कहा?

USA: यूक्रेन में चुनाव के लिए जेलेंस्की ने मांगा अमेरिका से फंड, भड़के रामास्वामी, जानें क्या कहा?

नई दिल्ली: रिपब्लिकन पार्टी से अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी ने यूक्रेन के फंड मांगने पर लताड़ लगाई है. दरअसल यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने यूक्रेन में आम चुनाव कराने के लिए अमेरिका से ज्यादा फंड की मांग की है. इसको लेकर विवेक रामास्वामी ने उन पर निशाना साधा है. साथ ही […]

Advertisement
USA: यूक्रेन में चुनाव के लिए जेलेंस्की ने मांगा अमेरिका से फंड, भड़के रामास्वामी, जानें क्या कहा?
  • October 5, 2023 12:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: रिपब्लिकन पार्टी से अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी ने यूक्रेन के फंड मांगने पर लताड़ लगाई है. दरअसल यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने यूक्रेन में आम चुनाव कराने के लिए अमेरिका से ज्यादा फंड की मांग की है. इसको लेकर विवेक रामास्वामी ने उन पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने अपने पूर्व में दिए गए अपने एक बयान का भी बचाव किया, जिसमें उन्होंने चुनावी सभा के दौरान कहा था कि अगर वो अमेरिका के राष्ट्रपति बनते हैं तो यूक्रेन को दी जाने वाली आर्थिक मदद कम कर देंगे.

मुझे तुष्टीकरण से दिक्कत है

भारतीय मूल के अमेरिकी नेता विवेक रामास्वामी ने जेलेंस्की द्वारा यूक्रेन में चुनाव कराने के लिए अमेरिका से फंड मांगने पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मुझे तुष्टीकरण से दिक्कत है. उन्होंने कहा कि इस मामले में मेरा मत साफ है कि हमें अमेरिकी लोगों को सच बताना चाहिए. जेलेंस्की पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि अगर रूसी राष्ट्रपति पुतिन एक दुष्ट तानाशाह हैं तो इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि यूक्रेन बहुत अच्छा है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन वो देश है जिसने अपने देश की 11 विपक्षी पार्टियों पर प्रतिबंध लगाया है. रामास्वामी यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि जेलेंस्की ने पिछले हफ्ते एक नाजी की तारीफ की. साथ ही अमेरिका को धमकी देते हुए कहा कि अगर अमेरिका से उन्हें फंड नहीं मिलता है तो, वह यूक्रेन में चुनाव नहीं करा सकेंगे.

चुनाव अभियान में जताया विश्वास

अपने चुनाव अभियान में विश्वास जताते हुए विवेक रामास्वामी ने कहा कि वह साल 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से उम्मीदवार बनने की तरफ अग्रसर हैं. उन्होंने कहा कि आज से छह माह पहले देश के अधिकांश लोगों को मेरे बारे में नहीं पता था लेकिन अब मैं तीसरे-चौथे नंबर पर आ गया हूं. उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लग रहा है कि हम अपने अभियान में आगे बढ़ रहे हैं

Asian Games 2023: तीरंदाजी में भारत को मिला एक और स्वर्ण पदक, महिला टीम ने दिलाई सफलता

Advertisement