नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा को पूछताछ के लिए बुलाया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी की बुधवार को ईडी ने पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में अभिषेक बनर्जी को पूछताछ […]
नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा को पूछताछ के लिए बुलाया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी की बुधवार को ईडी ने पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में अभिषेक बनर्जी को पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने अभिषेक बनर्जी को 9 अक्टूबर को और रुचिरा बनर्जी को 11 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले जांच एजेंसी ने टीमएसी नेता के माता – पिता अमित बनर्जी और लता बनर्जी को पूछताछ के लिए बुलाया था। बता दें कि अभिषेक टीएमसी के महासचिव और पार्टी से लोकसभा सांसद है।
पहले भी पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका है
बता दें कि इससे पहले 3 अक्टूबर को ईडी ने अभिषेक बनर्जी को पूछताछ के लिए समन जारी करते हुए पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन सरकारी योजनाओं के भुगतान को दिल्ली में पार्टी के विरोध- प्रदर्शन की वजह से जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए थे। इसके बाद ईडी ने उन्हें बुधवार को नया समन जारी किया।
इससे पहले ईडी ने 13 सितंबर को अभिषेक बनर्जी से नौ घंटे तक लंबी पूछताछ की गई थी। पूछताछ खत्म होने के बाद अभिषेक बनर्जी ने पत्रकारों से बात- चीत करते हुए बताया था कि ईडी ने विपक्षी दलों की बैठक में जाने से रोकने के लिए यह दिन चुना था। उन्होंने आरोप लगाया था कि ईडी और सीबीआई पिक एंड चूज के आधार पर मामलों को आगें बढ़ाया रहा है।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने इससे पहले अभिषेक बनर्जी के माता – पिता को भी पूछताछ के लिए बुलाया था। बता दें कि शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़ी कंपनी लिप्स एंड बाउंड्स के निदेशक के तौर पर अभिषेक के पिता अमित बंधोपाध्याय और लता बंधोपाध्याय को पूछताछ के लिए बुलाया था। इस कंपनी में अभिषेक बनर्जी सीईओ है। वहीं ईडी ने घोटाले की जांच के सिलसिले में कंपनी के कार्यलय में तलाशी अभियान
अभियान चलाया था तथा अहम दस्तावेज बरामद किए थे।