Advertisement

Koffee With Karan 8: करण जौहर एक बार ‘कॉफी विद करण 8’ के साथ करेंगे वापसी, जानें कब आएगा ये शो

मुंबई: टीवी शो और करण जौहर के मशहूर शो ‘कॉफी विद करण’ का जिक्र ना हो ऐसा भला कैसे हो सकता है. बता दें कि एक बार फिर से करण जौहर कुछ नया लेकर आ रहे हैं और वो 8वें सीजन से तहलका मचाने के लिए तैयार है. हालांकि करण जौहर अपने चैट शो के […]

Advertisement
Koffee With Karan 8: करण जौहर एक बार ‘कॉफी विद करण 8’ के साथ करेंगे वापसी, जानें कब आएगा ये शो
  • October 4, 2023 2:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: टीवी शो और करण जौहर के मशहूर शो ‘कॉफी विद करण’ का जिक्र ना हो ऐसा भला कैसे हो सकता है. बता दें कि एक बार फिर से करण जौहर कुछ नया लेकर आ रहे हैं और वो 8वें सीजन से तहलका मचाने के लिए तैयार है. हालांकि करण जौहर अपने चैट शो के सीजन 8 के साथ वापसी कर रहे हैं. ऐसे में करण जौहर ने कॉफी विद करण 8 की अनाउंसमेंट भी कर दी है और उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी है कि करण जौहर के इस शो के हर सीजन में बॉलीवुड सितारे ही आते हैं और करण उनसे खुलकर सवाल-जवाब करते हुए नजर आते हैं.

करण जौहर Karan Johar ने की कॉफ़ी विद करण 7 Coffee With Karan की रिलीज़ -

‘कॉफी विद करण 8’ में इस बार होगा कुछ नया

‘कॉफी विद करण 8’ के ट्रेलर में करण जौहर हिंट देते देखे जा रहे हैं कि इस बार शो में बहुत कुछ अलग होने वाला है. साथ ही आठवें सीजन में एयरपोर्ट लुक, शादी, सोशल मीडिया और नेपोटिज्म से अलग मुद्दों पर चर्चा की जाएंगी. हालांकि इसके साथ ही करण ने ये भी बताया है कि वो मनोरंजन जगत के अलावा अन्य इंडस्ट्री के चमकते सितारों को भी इस शो पर बुला सकते हैं.

हालांकि करण ने इसके सेगमेंट रैपिड फायर को लेकर भी साफ कर दिया है कि इस बार ये पहले राउंड से ज्यादा धमाकेदार होने वाला है. हालांकि करण जौहर के सोशल मीडिया पोस्ट से ये साफ पता चलता है कि वे आठवें सीजन का प्रसारण 26 अक्टूबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर करने वाले है.

Ankit Tiwari: अंकित तिवारी के कॉन्सर्ट में दो लड़कियों के बीच हुई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

 

Advertisement